ETV Bharat / state

बूंदीः SP ने किया बाजारों का निरीक्षण, दुकानदारों को मास्क पहनने की दी हिदायत

बूंदी में बुधवार को एसपी शिवराज मीना ने बाजारों का निरीक्षण किया. साथ ही दुकानदारों से वार्ता की. वहीं जिन दुकानदारों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें एसपी ने मास्क पहनने की हिदायत दी.

मास्क पहनने की हिदायत, Instructions to wear masks
एसपी ने किया बाजारों का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:43 PM IST

बूंदी. जिले में बुधवार को एसपी शिवराज मीना शहर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शहर के बाजारों का दौरा कर दुकानदारों से वार्ता की. साथ ही जो दुकानदार बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे थे. उनकी दुकानों पर मीणा पहुंचे और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग की पालना करवाने की हिदायत दी.

एसपी ने किया बाजारों का निरीक्षण

बता दें कि बूंदी में कोरोना वायरस के अभी तक 2 मरीज सामने आए हैं और 1,600 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले के सभी बाजारों में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है. सभी वाहनों के बाजारों में प्रवेश पर रोक हटाने के बाद बाजारों में वाहनों की आवाजाही जारी है.

पढ़ेंः अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, प्रतिदिन बड़ी संख्या में सफर कर रहे यात्री

इसी बीच एसपी शिवराज मीना बाजारों का दौरा करने के लिए पहुंच गए और शहर के कोटा रोड, इंद्रा बाजार और केएन सिंह चौराहा सहित अन्य बाजारों का एसपी शिवराज मीणा ने दौरा किया. इस दौरान वाहनों और दुकानदारों को समझाते हुए एसपी शिवराज मीणा दिखे.

मास्क पहनने की हिदायत, Instructions to wear masks
एसपी शिवराज मीना बूंदी दौरे पर रहे

कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रहे थे, तो उनकी दुकानों पर एसपी पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई. यही नहीं कुछ दुकानदारों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था, तो दुकानों पर पहुंचकर एसपी ने उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी. कुछ लोग सड़कों पर नियम तोड़ रहे थे, तो उन लोगों का मौके पर चालान बनवाने के लिए अधिकारियों को कहा और अधिकारियों ने वाहनों का चालान बनाया.

वहीं बिना सूचना के एसपी शिवराज मीना शहर के दौरा करने के लिए पहुंचे, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और एसपी ने मौके पर शहर के अंदर चौपहिया वाहनों के रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन खुलने के साथ ही किसानों की बढ़ी उम्मीदें...फल-सब्जी की शुरू हुई आवाजाही

एसपी शिवराज मीना ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से बूंदी के बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी. अब रोक हटाने के बाद व्यवस्थाओं को जांचने के लिए पहुंचे हैं. व्यवस्थाएं काफी अच्छी चल रही है. नाके पर जवान तैनात हैं और चौपहिया वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है. व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है और लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग कर रहे हैं और पुलिस भी लगातार उन लोगों को प्रेरित कर रही है.

बूंदी. जिले में बुधवार को एसपी शिवराज मीना शहर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शहर के बाजारों का दौरा कर दुकानदारों से वार्ता की. साथ ही जो दुकानदार बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे थे. उनकी दुकानों पर मीणा पहुंचे और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग की पालना करवाने की हिदायत दी.

एसपी ने किया बाजारों का निरीक्षण

बता दें कि बूंदी में कोरोना वायरस के अभी तक 2 मरीज सामने आए हैं और 1,600 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले के सभी बाजारों में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है. सभी वाहनों के बाजारों में प्रवेश पर रोक हटाने के बाद बाजारों में वाहनों की आवाजाही जारी है.

पढ़ेंः अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, प्रतिदिन बड़ी संख्या में सफर कर रहे यात्री

इसी बीच एसपी शिवराज मीना बाजारों का दौरा करने के लिए पहुंच गए और शहर के कोटा रोड, इंद्रा बाजार और केएन सिंह चौराहा सहित अन्य बाजारों का एसपी शिवराज मीणा ने दौरा किया. इस दौरान वाहनों और दुकानदारों को समझाते हुए एसपी शिवराज मीणा दिखे.

मास्क पहनने की हिदायत, Instructions to wear masks
एसपी शिवराज मीना बूंदी दौरे पर रहे

कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रहे थे, तो उनकी दुकानों पर एसपी पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई. यही नहीं कुछ दुकानदारों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था, तो दुकानों पर पहुंचकर एसपी ने उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी. कुछ लोग सड़कों पर नियम तोड़ रहे थे, तो उन लोगों का मौके पर चालान बनवाने के लिए अधिकारियों को कहा और अधिकारियों ने वाहनों का चालान बनाया.

वहीं बिना सूचना के एसपी शिवराज मीना शहर के दौरा करने के लिए पहुंचे, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और एसपी ने मौके पर शहर के अंदर चौपहिया वाहनों के रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः लॉकडाउन खुलने के साथ ही किसानों की बढ़ी उम्मीदें...फल-सब्जी की शुरू हुई आवाजाही

एसपी शिवराज मीना ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से बूंदी के बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी. अब रोक हटाने के बाद व्यवस्थाओं को जांचने के लिए पहुंचे हैं. व्यवस्थाएं काफी अच्छी चल रही है. नाके पर जवान तैनात हैं और चौपहिया वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है. व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है और लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग कर रहे हैं और पुलिस भी लगातार उन लोगों को प्रेरित कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.