ETV Bharat / state

बूंदी: केशवरायपाटन में दादा ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार - क्राइम इन बूंदी

बूंदी के केशवरायपाटन में दादा ससुर की हत्या के मामले में बूंदी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

Keshavaraipatan news  bundi news  crime in bundi  दादा ससुर की हत्या  Grandfather in law murdered  बूंदी न्यूज  केशवरायपाटन हिंदी न्यूज  क्राइम इन बूंदी  मर्डर इन बूंदी
दादा ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:05 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी थाना इलाके के बड़ाखेड़ा गांव में दामाद द्वारा दादा ससुर की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लाखेरी निवासी पवन ने मामूली कहासुनी को लेकर अपने दादा ससुर की ईट से वार कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद मृतक को गम्भीर घायल अवस्था में कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां बीते दिन उपचार के दौरान मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद से ही आरोपी दामाद फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक बड़ाखेड़ा गांव में छोटूलाल आयु 70 वर्ष निसंतान था. उसने भाई की पोती को गोद लिया और दामाद को अपने साथ रख लिया था. अपनी पोती सुनीता और दामाद पवन के साथ रहकर वह हंसी-खुशी जीवन बसर करना चाह रहा था. सोमवार रात को मामूली कहासुनी के बाद तंग आकर वह पड़ोसी के घर सोने चला गया. आधी रात के बाद पवन दादा छोटूलाल को लेने पहुंचा तो बुजुर्ग ने सुबह घर आने की बात कही. इस पर बहस हाे गई. कहासुनी ज्यादा बढ़ गई तो पवन ने बुजुर्ग पर ईट से बुरी तरह हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे की लाठी समझ जिसे घर जमाई बनाया, वही बन गया काल

हमले में उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में आ गई. घर का मुआयना किया और गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए लाखेरी अस्पताल भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. इसके बाद काेटा अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान उसका दम टूट गया. पुलिस ने कोटा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की और फिर शव परिजनों के सुपुर्द किया है. घटना के बाद से आराेपी पवन फरार हाे गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी. शुक्रवार देर शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी थाना इलाके के बड़ाखेड़ा गांव में दामाद द्वारा दादा ससुर की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लाखेरी निवासी पवन ने मामूली कहासुनी को लेकर अपने दादा ससुर की ईट से वार कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद मृतक को गम्भीर घायल अवस्था में कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां बीते दिन उपचार के दौरान मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद से ही आरोपी दामाद फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक बड़ाखेड़ा गांव में छोटूलाल आयु 70 वर्ष निसंतान था. उसने भाई की पोती को गोद लिया और दामाद को अपने साथ रख लिया था. अपनी पोती सुनीता और दामाद पवन के साथ रहकर वह हंसी-खुशी जीवन बसर करना चाह रहा था. सोमवार रात को मामूली कहासुनी के बाद तंग आकर वह पड़ोसी के घर सोने चला गया. आधी रात के बाद पवन दादा छोटूलाल को लेने पहुंचा तो बुजुर्ग ने सुबह घर आने की बात कही. इस पर बहस हाे गई. कहासुनी ज्यादा बढ़ गई तो पवन ने बुजुर्ग पर ईट से बुरी तरह हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे की लाठी समझ जिसे घर जमाई बनाया, वही बन गया काल

हमले में उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में आ गई. घर का मुआयना किया और गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए लाखेरी अस्पताल भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. इसके बाद काेटा अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान उसका दम टूट गया. पुलिस ने कोटा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की और फिर शव परिजनों के सुपुर्द किया है. घटना के बाद से आराेपी पवन फरार हाे गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी. शुक्रवार देर शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.