बूंदी. जिले के टोंकडा के लाल सैनिक शैतान मीणा शनिवार को स्वस्थ होकर अपने गांव टोंकडा लौट आए. इस मौके पर ग्रामीणों ने पेच कि बावड़ी से ही उनका जोरदार स्वागत किया. ज्ञात रहे कि 25 जुलाई को श्री नगर में हुई मुठभेड़ में सैनिक शैतान मीणा ने दो आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन मुठभेड़ के दौरान शैतान मीणा भी घायल हो गये थे. जिनका सैन्य अस्पताल में इलाज जारी था.
बूंदी जिले के टोकडा गांव के रहने वाले आर्मी जवान शैतान मीणा 50 दिन पहले श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा था. इलाज होने के बाद शनिवार को श्रीनगर के आर्मी अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. वो डिस्चार्ज होने के साथ ही अपने पैतृक गांव बूंदी के टोकड़ा गांव पहुंचे हैं. जहां पर उनके पूरी तरह स्वस्थ होकर गांव में लौटने की सूचना के बाद गांव में स्वागत करने वालों का हुजूम उमड़ गया और जमकर बूंदी के लाल का जगह जगह स्वागत किया गया.
गांव के युवा करीब 10 किलोमीटर बासनी बॉर्डर से ही उन्हें जुलूस के साथ लेकर अपने गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी की और जगह-जगह फूल मालाओं से जवान का स्वागत किया गया. इस दौरान क्षेत्र वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुष्प वर्षा की.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण के चलते बूंदी कोर्ट में घुसने पर लगी पाबंदी
जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को श्रीनगर के रणबीर गढ़ में आतंकियों की तलाशी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद शैतान सिंह के पैर में गोली लग गई थी, जिससे वो घायल हो गए थे. उनका श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां से वो डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके लिए पलके बिछा दी. बूंदी का लाल देश का जवान आरआर बटालियन शैतान सिंह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनके पैर में गोली लगने के साथ वो चेयर के सहारे चल रहे हैं, जल्द वो खुद के पैर पर खड़े होकर वापस से देश की सुरक्षा के लिए जाएंगे.