ETV Bharat / state

बूंदी में 6 बजे के बाद भी खुली रही दुकानें, प्रशासन ने कराई बंद

बूंदी में सोमवार से तीसरा लॉकडाउन शुरु हो गया. जिसके तहत जिले में सभी दुकानें खोल दी गई. वहीं प्रशासन ने दुकानों को शाम 6 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी हैं. ऐसे में कुछ दुकानें 6 बजे के बाद भी खुली थी. जिसके बाद पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करवाया.

पुलिस के काफिले पर पुष्प वर्षा,  Flower rain on police convoy
पुलिस के काफिले पर पुष्प वर्षा
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:11 PM IST

बूंदी. जिले में तीसरा लॉकडाउन लागू हो गया है और सोमवार से ग्रीन जोन के तहत सारी सुविधा बूंदी में लागू हो गई है. सभी दुकानें खोल दी गई है. सुबह 10 बजे से 6 बजे तक दुकान खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में लोगों ने सुबह दुकानें भी खोली, लेकिन 6 बजे के बाद भी शहर के कुछ दुकानें खुली दिखी. वहीं प्रशासन को इस बात की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस खुद उन दुकानो को बंद करवाने पहुंची और दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पुष्प वर्षा भी की.

प्रशासन ने कराया दुकान बंद, The administration closed shop
6 बजे के बाद भी खुली रही दुकानें

पढ़ेंः Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

शहर में 43 दिनों बाद बाजार खुले तो रोनक लौट आई और बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. इस भीड़ में कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती नजर आई तो कई जगहों पर पालना भी हुई. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश थे, लेकिन अधिकतर जगहों पर बहुत से दुकानदारों ने 6 बजे के बाद भी दुकानें खोली रखी और ग्राहकी जारी रखी.

सूचना पर पुलिस वाहनों से शहर के बाजारों में गश्त करने पहुंची. जहां पुलिस ने दुकानें खुली देखी तो दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर दुकान बंद कर ले, वरना उनकी दुकानों को सीज कर दिया जाएगा और लॉकडाउन तक नहीं खोला जाएगा.

प्रशासन ने कराया दुकान बंद, The administration closed shop
बूंदी में 6 बजे के बाद भी खुली रही दुकानें

हालांकि जिले की सभी शराब की दुकानें समय रहते बंद हो गई थी. जिले में शराब की दुकान खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ शराब लेने के लिए पहुंच गई थी और दिन भर लोगों की भीड़ शराब लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ी रही और एक-एक कर अपनी बारी का इंतजार करती रही. वहीं पुलिस के इस काफिले पर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मेहमूद अली के नेतृत्व में पुष्प वर्षा की गई और पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया गया.

पढ़ेंः नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

वहीं मंगलवार से जिसकी भी दुकान प्रशासन को खुली नजर आयी, उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. बता दें कि बूंदी में अब तक 500 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं कोटा से आई छात्रा जो बूंदी में पॉजिटिव मिली थी. उसके आसपास और उसके परिजनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

बूंदी. जिले में तीसरा लॉकडाउन लागू हो गया है और सोमवार से ग्रीन जोन के तहत सारी सुविधा बूंदी में लागू हो गई है. सभी दुकानें खोल दी गई है. सुबह 10 बजे से 6 बजे तक दुकान खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में लोगों ने सुबह दुकानें भी खोली, लेकिन 6 बजे के बाद भी शहर के कुछ दुकानें खुली दिखी. वहीं प्रशासन को इस बात की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस खुद उन दुकानो को बंद करवाने पहुंची और दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पुष्प वर्षा भी की.

प्रशासन ने कराया दुकान बंद, The administration closed shop
6 बजे के बाद भी खुली रही दुकानें

पढ़ेंः Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

शहर में 43 दिनों बाद बाजार खुले तो रोनक लौट आई और बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. इस भीड़ में कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती नजर आई तो कई जगहों पर पालना भी हुई. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश थे, लेकिन अधिकतर जगहों पर बहुत से दुकानदारों ने 6 बजे के बाद भी दुकानें खोली रखी और ग्राहकी जारी रखी.

सूचना पर पुलिस वाहनों से शहर के बाजारों में गश्त करने पहुंची. जहां पुलिस ने दुकानें खुली देखी तो दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर दुकान बंद कर ले, वरना उनकी दुकानों को सीज कर दिया जाएगा और लॉकडाउन तक नहीं खोला जाएगा.

प्रशासन ने कराया दुकान बंद, The administration closed shop
बूंदी में 6 बजे के बाद भी खुली रही दुकानें

हालांकि जिले की सभी शराब की दुकानें समय रहते बंद हो गई थी. जिले में शराब की दुकान खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ शराब लेने के लिए पहुंच गई थी और दिन भर लोगों की भीड़ शराब लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ी रही और एक-एक कर अपनी बारी का इंतजार करती रही. वहीं पुलिस के इस काफिले पर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मेहमूद अली के नेतृत्व में पुष्प वर्षा की गई और पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया गया.

पढ़ेंः नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

वहीं मंगलवार से जिसकी भी दुकान प्रशासन को खुली नजर आयी, उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. बता दें कि बूंदी में अब तक 500 से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं कोटा से आई छात्रा जो बूंदी में पॉजिटिव मिली थी. उसके आसपास और उसके परिजनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.