नैनवां (बूंदी). नैनवां-उनियारा मार्ग पर रजलावता गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप मालिक ने नैनवां पुलिस को एक शव पड़ा होने की सूचना दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही नैनवां पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट और थानाधिकारी रामलाल मीणा घटना स्थल पर पहुंचे. युवक की जेब में मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई.
परिजनों से जानकारी मिली की मृतक उसी ट्रक का खलासी था, जिस ट्रक के पास मृतक का शव पड़ा हुआ था. मृतक ड्राइवर के साथ बुधवार को लोहे के सामान लेकर नैनवां आया था. सामान उतारने के बाद रात को ट्रक पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी रात को ट्रक की केबिन के ऊपर सो रहे थे. नींद में सोते हुए ही नीचे गिर गया, जिससे सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः पालीः मिक्सर डंपर की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, मुआवजे के 11 लाख रुपए मिलने के बाद उठाया शव
वहीं परिजनों ने दी रिपोर्ट में बताया कि मृतक के साथ ड्राइवर भी था, जो घटना के बाद से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.