ETV Bharat / state

बूंदी में सुतड़ा बाइपास रोड पर शव मिलने से सनसनी, मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस - finding dead body in Bundi

बूंदी जिले के डाबी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. हलांकि अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 7:01 PM IST

बूंदी. जिले के ड़ाबी थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची ड़ाबी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक व्यक्ति के पास पहचान के दस्तावेज नहीं होने के चलते पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.

डाबी थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के सुतड़ा बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात युवक का शव पड़े होने की राहगीरों से सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर डाबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: बाड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की गई जान

युवक की नहीं हो सकी पहचान: थानाधिकारी धर्माराम ने बताया कि युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक का फोटो भेज कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पहचान होने और परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस अब मौत के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार युवक की मौत किस वजह से हुई है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार परिजनों की पहचान होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.

बूंदी. जिले के ड़ाबी थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची ड़ाबी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक व्यक्ति के पास पहचान के दस्तावेज नहीं होने के चलते पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.

डाबी थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के सुतड़ा बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात युवक का शव पड़े होने की राहगीरों से सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर डाबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: बाड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की गई जान

युवक की नहीं हो सकी पहचान: थानाधिकारी धर्माराम ने बताया कि युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक का फोटो भेज कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पहचान होने और परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस अब मौत के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार युवक की मौत किस वजह से हुई है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार परिजनों की पहचान होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.