बूंदी. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया शनिवार को पहली बार बूंदी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान वह संगठन के पदाधिकारियों से भी मिलते हुए नजर आए और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष छीतरमल राणा को उन्होंने बधाई दी. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि जेके लोन अस्पताल में जिस तरीके से 2 दिनों के अंदर 10 से अधिक बच्चों की मौत हो गई. जिसकी खबर तक सरकार को नहीं है. पूनिया ने कहा कि हाल ही में मैंने सीएम अशोक गहलोत का बयान सुना है जिसका मतलब होता है मौतें तो होती रहती हैं. लेकिन मेरा मानना है कि इस तरीके की घटना पर बयान देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कोटा के अंदर मंत्री शांति धारीवाल हैं और चिकित्सा मंत्री भी राजस्थान में है लेकिन घटना के उन्होंने दौरा नहीं किया है.
पूनिया ने कहा कि मैंने दौरे पर जाकर देखा कि वहां पर स्टाफ की कमी थी और अव्यवस्था ज्यादा थी. संक्रमण का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि कोटा एक ऐसा जिला है जहां पर पूरे संभाग से भी कई मरीज आते हैं और उनकी सुरक्षा करना सरकार का काम है. पूनिया ने कहा अव्यवस्था ही संक्रमण का कारण रहती है.
पढ़ें- नवजात बच्चों की मौत पर CM का बयान- पिछले 6 सालों में इस साल सबसे कम मौतें
'तीन तरह की बड़ी समस्याएं'
सतीश पूनिया ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में मुझे तीन प्रकार की बड़ी समस्याएं लगी. जिसमें वारमर, नेबुलाइजर, और वेंटिलेटर तीनों कि यहां पर कमी थी. जिसे सरकार ने पूरा नहीं किया. पूनिया ने कहा कि मैंने देखा कि 19 वेंटिलेटर में से केवल 10 ही वेंटिलेटर चालू थे और लगातार जेके लोन अस्पताल में बच्चों की संख्या में इजाफा होता रहता है.
जेके लोन अस्पताल में बेड की कमी है, नर्सिंग स्टाफ की कमी है जो कि मौत का कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत दो ही कारणों से हो सकती है या तो बच्चों को निमोनिया हुआ होगा या सेप्टीसीमिया. क्योंकि सेप्टीसीमिया संक्रमण से ही पैदा होता है.
पूनिया ने कहा कि इस मामले को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है और हमारे सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ और राजेंद्र राठौड़ जल्द ही जेके लोन अस्पताल का दौरा करेंगे. जिसके बाद वहां के हालातों पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद हम कुछ कह सकते हैं.
'पंचायत चुनाव पर भ्रम फैला रही सरकार'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बातचीत के दौरान पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि सरकार लोगों में भ्रम फैला रही है. सरकार को निकाय चुनाव में जैसे-तैसे रिजल्ट मिल गया लेकिन वह सही नहीं था. उन्हें डर लग रहा है कि पंचायती राज हम खो देंगे इसलिए उन्होंने सरपंच और वार्ड पंच के ही चुनाव घोषित किए हैं. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को डर लग रहा है और उनकी नियत ही खराब है.
साथ ही पूनिया ने कहा कि CAA कानून लागू किया गया है. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उनके सारे मंसूबों पर पानी फिर गया है. सतीश पूनिया ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का 1 वर्ष पूरा हो गया है और कांग्रेसी नारा दे रहे हैं कि 1 साल बेमिसाल. मेरी माने तो 1 साल बेमिसाल नहीं एक साल बदहाल का नारा कांग्रेसियों को देना चाहिए.
प्रदेश में बढ़ रहे अपराध
पूनिया ने कहा कि 1 वर्ष में आमजन और किसानों में आक्रोश है. अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है. कोई विकास राजस्थान में नहीं हुआ है. अगर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की लॉग बुक उठा कर देखेंगे तो राजस्थान में उनकी हाजिरी कम दिखाई देगी और सोनिया गांधी के दरबार में ज्यादा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को भी बधाई देते हुए कहा कि जो जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं वह आने वाले चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रत्याशियों को विजई बनाकर लाएंगे और विपक्ष के रूप में अच्छा काम करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया पहली बार बूंदी पहुंचे. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस के बाहर आतिशबाजी भी की. इस दौरान केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ,सभापति महावीर मोदी, जिला अध्यक्ष छीतरमल राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह हाडा सहित भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.