ETV Bharat / state

बूंदी के बदहाल बस स्टैंड को देखने पहुंची रोडवेज एमडी शुचि शर्मा, कहा - जल्द प्लान तैयार कर कराएंगे विकास

बूंदी रोडवेज बस स्टैंड की अब आगामी दिनों में बदहाल स्थिति में सुधार हो सकता है. दरअसल ईटीवी भारत की ओर से दो दिन पूर्व परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना के गृह जिले के बस स्टैंड की बदहाल हालत पर समाचार प्रसारित किए थे. इसके बाद मंगलवार को रोडवेज एमडी शुचि शर्मा बूंदी पहुंची और बस स्टैंड का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बस स्टैंड की व्यवस्थाओं में सुधार का आश्वासन दिया.

author img

By

Published : May 21, 2019, 9:00 PM IST

रोडवेज एमडी शुचि शर्मा पहुंची बूंदी, बस स्टैंड का किया निरीक्षण

बूंदी. राजस्थान रोडवेज की एमडी शुचि शर्मा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बदहाल बस स्टैंड का दौरा करने और निरीक्षण करने पहुंची. यहां उन्होंने बस स्टैंड का जायजा लिया. इस दौरान यहां सड़क, यात्रियों के लिए बना विश्राम गृह, शौचालय सही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए बूंदी रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ को जल्द हालात सुधारने के निर्देश दिए है. इस दौरान जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार भी उनके साथ रहीं.

आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने भी दो दिन पूर्व परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना के गृह जिले के बस स्टैंड की बदहाल हालत पर समाचार प्रसारित किए थे और बूंदी बस स्टैंड की समस्यायों से उजागर किया था. उसी के बाद पहली बार रोडवेज एमडी शुचि शर्मा बूंदी पहुंची और बस स्टैंड का निरीक्षण किया.

रोडवेज एमडी शुचि शर्मा पहुंची बूंदी, बस स्टैंड का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने यहां सड़क, यात्री विश्राम गृह, प्लेटफॉर्म का दौरा किया. साथ ही बस स्टैंड के बाहर की जमीन का कैसे उपयोग हो सके, जिससे रोडवेज का राजस्व बढ़े, इसे लेकर कॉमर्शियल दुकानों के प्रस्ताव बूंदी मुख्य प्रबंधक ने एमडी को सौंपे. इस पर एमडी शर्मा ने जयपुर स्तर पर बात कर जल्द स्वीकृति दिलाने की बात कही.

वहीं बूंदी रोडवेज डिपो में कंडम बसों का संचालन पूरी तरह से बंद करने के आदेश एमडी शर्मा ने दिए और कहा कि जितनी भी कंडम बसें है, उन्हें चिह्नित कर अजमेर वर्क्सशॉप में भिजवाए जाने के आदेश दिए है.

6 माह में आ जाएगी नई बसें
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में एमडी शुचि शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल्द 6 माह बाद निगम की नई बसें आ रही है. जिससे आमजन को खासी राहत मिल सकेगी. बूंदी बस स्टैंड को देखा और कहा कि जल्द इसका विकास कराया जाएगा. रोडवेज एमडी के मंगलवार के दौरे से अब बूंदी की जनता को बस स्टैण्ड के विकास की उम्मीद जगी है.

बूंदी. राजस्थान रोडवेज की एमडी शुचि शर्मा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बदहाल बस स्टैंड का दौरा करने और निरीक्षण करने पहुंची. यहां उन्होंने बस स्टैंड का जायजा लिया. इस दौरान यहां सड़क, यात्रियों के लिए बना विश्राम गृह, शौचालय सही नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए बूंदी रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ को जल्द हालात सुधारने के निर्देश दिए है. इस दौरान जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार भी उनके साथ रहीं.

आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने भी दो दिन पूर्व परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना के गृह जिले के बस स्टैंड की बदहाल हालत पर समाचार प्रसारित किए थे और बूंदी बस स्टैंड की समस्यायों से उजागर किया था. उसी के बाद पहली बार रोडवेज एमडी शुचि शर्मा बूंदी पहुंची और बस स्टैंड का निरीक्षण किया.

रोडवेज एमडी शुचि शर्मा पहुंची बूंदी, बस स्टैंड का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने यहां सड़क, यात्री विश्राम गृह, प्लेटफॉर्म का दौरा किया. साथ ही बस स्टैंड के बाहर की जमीन का कैसे उपयोग हो सके, जिससे रोडवेज का राजस्व बढ़े, इसे लेकर कॉमर्शियल दुकानों के प्रस्ताव बूंदी मुख्य प्रबंधक ने एमडी को सौंपे. इस पर एमडी शर्मा ने जयपुर स्तर पर बात कर जल्द स्वीकृति दिलाने की बात कही.

वहीं बूंदी रोडवेज डिपो में कंडम बसों का संचालन पूरी तरह से बंद करने के आदेश एमडी शर्मा ने दिए और कहा कि जितनी भी कंडम बसें है, उन्हें चिह्नित कर अजमेर वर्क्सशॉप में भिजवाए जाने के आदेश दिए है.

6 माह में आ जाएगी नई बसें
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में एमडी शुचि शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जल्द 6 माह बाद निगम की नई बसें आ रही है. जिससे आमजन को खासी राहत मिल सकेगी. बूंदी बस स्टैंड को देखा और कहा कि जल्द इसका विकास कराया जाएगा. रोडवेज एमडी के मंगलवार के दौरे से अब बूंदी की जनता को बस स्टैण्ड के विकास की उम्मीद जगी है.

Intro:बूंदी के बदहाल बस का दौरा करने राजस्थान रोडवेज की एमडी शुचि शर्मा आज बूंदी बस स्टेण्ड पर औचक निरीक्षण करने पहुंची और स्टेण्ड के हालातो का जायजा लिया। यहां सड़क ,यात्रियों के लिए विश्राम ग्रह ,शौचालय सही नहीं होने पर बूंदी रोडवेज मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ पर नाराजगी जताते हुए जल्द हालत सुधारने के आदेश दिए है। इस दौरान जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार भी साथ रही। 





Body:आपको बता दे की ईटीवी भारत ने भी दो दिन पूर्व परिवहन मंत्री अशोक चांदना के ग्रह जिले के बस की हालत बदहाल पर एक रिपोर्ट पेश की थी और बूंदी बस स्टेण्ड की समस्यायों से उजागर करवाया था। उसी के बाद पहली बार रोडवेज की एसडी शुचि शर्मा बूंदी बस पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने सड़क का दौरा किया ,यात्री विश्राम ग्रह का दौरा किया ,बस के प्लेट फॉर्म का दौरा किया है साथ ही बस के बाहर की जमींन का उपयोग कैसे हो जिससे रोडवेज का राजस्व बड़े इसको लेकर कॉमर्शियल दुकानों के प्रस्ताव बूंदी मुख्य प्रबंधक ने एमडी को सोपे। इस पर एमडी शर्मा ने जयपुर लेवल पर बात कर जल्द स्वीकृति की बात कही है। वही बूंदी रोडवेज में कंडम बसों का संचालक पूरी तरर से बंद करने के आदेश एमडी शर्मा ने दिए है और कहा है की जितनी भी कंडम बसे है उन्हें चिह्नित कर अजमेर वर्क्सशॉप में भिजवाए जाने के आदेश दिए है। साथ ही उन्होंने ने रोडवेज का कॉमर्शियल प्लान करके की राजस्व बड़े इसको लेकर भी अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए है। 






Conclusion:ईटीवी भारत से एमडी शुचि शर्मा ने कहा की प्रदेश में जल्द 6 माह बाद निगम की बसे नई आ रही है जिससे आमजन को राहत मिलने वाली है। बूंदी बस स्टेण्ड को देखा है और जल्द इसके विकास के आयाम स्थापित किये जायेंगे। आज के दौरे से बूंदी शहर की जनता को बस स्टेण्ड के विकास की उम्मीद जगी है। 

बाईट - शुचि शर्मा , एमडी रोडवेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.