ETV Bharat / state

बूंदी: 2 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Corona Report Negative in Bundi

बूंदी जिले में पाए गए 2 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन न राहत की सांस ली है. जिले में अब तक 1,411 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 1,300 से अधिक लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बूंदी में कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव,  Corona Report Negative in Bundi
संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:48 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. प्रशासन ने कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे. जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई

जानकारी के अनुसार दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव निवासी एक महिला महाराष्ट्र से अपने दो बच्चों के साथ बूंदी पहुंची थी. जिसको प्रशासन ने सैंपल लेकर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया था. महिला की रिपोर्ट अगले दिन पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए महिला के परिजन, ऑटो चालक सहित 14 जनों को क्वॉरेंटाइन किया. साथ ही सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. साथ में केशोरायपाटन में अहमदाबाद से आए युवक के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इन सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि सभी को प्रशासन ने आइसोलेट करके रखा है.

ये पढ़ें: जयपुर: सचिवालय में नौकरी करता था कोरोना पॉजिटिव महिला का बेटा...बिल्डिंग का सेकेंड फ्लोर किया गया सील

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि बूंदी में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के तुरंत प्रभाव से सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें संबंधित इलाके के क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है. प्रवासियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें रिलीज कर होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. इसी तरह महाराष्ट्र, अहमदाबाद से आए इन दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकाली. संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनके रिपोर्ट लिए गए. सभी के जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. साथ ही कलेक्टर ने बताया कि बूंदी में अब तक 1411 लोगों के सैंपल लिए है. जिनमें से 1300 से अधिक लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बूंदी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. प्रशासन ने कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे. जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई

जानकारी के अनुसार दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव निवासी एक महिला महाराष्ट्र से अपने दो बच्चों के साथ बूंदी पहुंची थी. जिसको प्रशासन ने सैंपल लेकर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया था. महिला की रिपोर्ट अगले दिन पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए महिला के परिजन, ऑटो चालक सहित 14 जनों को क्वॉरेंटाइन किया. साथ ही सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. साथ में केशोरायपाटन में अहमदाबाद से आए युवक के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इन सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि सभी को प्रशासन ने आइसोलेट करके रखा है.

ये पढ़ें: जयपुर: सचिवालय में नौकरी करता था कोरोना पॉजिटिव महिला का बेटा...बिल्डिंग का सेकेंड फ्लोर किया गया सील

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि बूंदी में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के तुरंत प्रभाव से सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें संबंधित इलाके के क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है. प्रवासियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें रिलीज कर होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. इसी तरह महाराष्ट्र, अहमदाबाद से आए इन दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकाली. संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनके रिपोर्ट लिए गए. सभी के जांच रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. साथ ही कलेक्टर ने बताया कि बूंदी में अब तक 1411 लोगों के सैंपल लिए है. जिनमें से 1300 से अधिक लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.