बूंदी. जिले में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी देखी गई. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि बूंदी नगर परिषद आयुक्त बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव कर रहे हैं और कांग्रेस के वार्डों में विकास करवाया जा रहा है.
साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी के वार्डों में वर्क ऑर्डर निकलने के बाद भी कुछ कार्य नहीं हो रहा है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आयुक्त महावीर सिसोदिया की ओर से बीजेपी पार्षदों से गंभीरता पूर्वक बात नहीं की जा रही है आदि सहित कई मांगों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आजाद पार्क स्थित नेहरू गार्डन में इकट्ठा हुए. जहां विभिन्न वक्ताओं ने इस मामले को लेकर बोला. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता रैली के रूप में एकजुट होकर एक खंभे की छतरी होते हुए नगर परिषद के बाहर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. यहां कार्यकर्ता अंदर जाने की जिद पर अड़े रहे और धक्का-मुक्की करने लगे. ऐसे में कुछ कार्यकर्ता गेट पर पुलिस से धक्का-मुक्की करने के साथ ही नगर परिषद में घुस गए.
पढ़ें: किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट तीन दिन के लिए रहेंगे उपवास पर
जिसके बाद वहां मौजूद जाप्ते ने नगर परिषद के अंदर जाने से कार्यकर्ताओं को रोक दिया. रोकने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए बाहर निकले और सड़क को जाम कर बैठ गए. इसके बाद करीब 20 मिनट बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने आयुक्त सिंह सिसोदिया नगर परिषद पहुंचे. जहां आयुक्त महावीर सिंह को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे.
भाजपा के जिलाअध्यक्ष छीतर लाल राणा ने बताया कि बूंदी नगर परिषद में भाजपा के पार्षद रहे हैं. वहां पर निविदा वर्क ऑर्डर जारी होने के बावजूद भी कार्य नहीं करवाया जा रहा है, शहर के कई वार्डों में जर्जर गड्ढे हो रहे हैं, गंदगी के अंबार लगे हुए हैं और नगर परिषद बिना अनुमति के कहीं कार्य करवा रही है जो कि सही नहीं है. इसके बाद उन्होंने 11 सूत्री मांगों को लेकर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है. जिसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.