बूंदी. जिला कारागृह के खुला बंदी जेल के सजायाफ्ता कैदी की अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है. यहां पिछले कई दिनों से झालावाड़ के रायपुरा थाना इलाके के कैदी की तबीयत खराब होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में फिर से डिस्चार्ज कर दिया गया था. जहां फिर से तबीयत खराब हुई तो कैदी को बूंदी अस्पताल लेकर आया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मरीज कोविड संदिग्ध था, जो बूंदी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. ऐसे में मौत होने के साथ ही प्रशासन ने कोविड जांच करवाई. हालांकि, उसकी जांच बाद में निगेटिव आई और प्रशासन ने न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया. जहां प्रथम दृष्टया यह नजर आया कि मृतक के फेफड़े में संक्रमण था और उसी के चलते उसकी मौत होना सामने आया है. हालांकि, मृतक की आयु 72 साल बताई जा रही है. जो हत्या के मामले में बूंदी खुला बंदी जेल में सजा काट रहा था.
यह भी पढ़ें: गैंगवार की फिराक! जेल से छूटते ही हवा में हथियार लहराते बदमाश गैंग की वीडियो वायरल
प्रभारी लोको उज्जवल सिंह ने बताया, झालावाड़ के बजरंग नगर थाना रायपुर निवासी जसवंत पुत्र पृथ्वी सिंह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बूंदी जिला कारागार के खुला बंदी जेल में विचाराधीन सजायाफ्ता था. ऐसे में कुछ दिन पूर्व उसकी तबीयत खराब हुई थी तो उसे बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत सही होने के बाद वापस से उसे जेल लाया गया था. यहां फिर से उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पहुंचा. मौके पर न्यायिक अधिकारियों को बुलाया गया, जहां उन्होंने जांच की और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मौत की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई है. मामला कोरोना संक्रमण से जोड़कर देखे जाने के साथ ही प्रशासन ने कोविड- 19 की पालना के साथ ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाया है.