ETV Bharat / state

बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, बच्चों को रखा जाएगा कार्यक्रम से दूर

Intro:बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है कल विधिवत तरीके से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाएगा , इसको लेकर प्रशासन की जिला स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई । वहीं इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस के चलते बच्चे - बुजुर्गों को कार्यक्रम से दूर रखा गया है , पहली बार बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे । केवल ध्वजारोहण के साथ देश के नाम संदेश का पठन होगा और कोरोना जागरूकता को लेकर नाट्य संदेश भी दिखाई जाएंगे ।

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 11:41 AM IST

स्वतत्रंता दिवस 2020,  15 अगस्त पर कार्यक्रम,  bundi latest news
बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी

बूंदी. जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य जिला स्तरीय समारोह शनिवार को खेल संकुल में सुबह 9 बजे शुरू होगा. कोरोना काल को देखते हुए इस बार जिला स्तरीय समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं के स्थान पर शिक्षकों और युवाओं द्वारा ही कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. पहली बार इस आयोजन से स्कूली विद्यार्थियों को मुक्त रखा गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइंस की पालना जरूरी होगी.

बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी. इसके साथ एडीएम राज्यपाल का संदेश प्रस्तुत करेंगे, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. बता दें कि सेवा कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय भक्ति गीतों के सामूहिक गान की प्रस्तुति होगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास खेल संकुल में एडीएम के निर्देशन में संपन्न हुआ. यहां मार्च पास्ट द्वारा सलामी ली गई और देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया है. खेल संकुल के मुख्य द्वार पर एक टीम का गठन किया है, जो आने-जाने वाले लोगों पर ध्यान रखेगी और कोविड-19 गाइड लाइन्स की पालना कर रहे हैं या नहीं यह देखेगी, उन्हें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्देशित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जोधपुर के MGH में शुरू हुई प्लाज्मा डोनेशन की सुविधा, लैब टेक्नीशियन ने की शुरुआत

खेल संकुल में हर वर्ष हजारों की तादात में स्वतंत्रता दिवस पर भाग लेने के लिए जिले भर से लोग आते थे, लेकिन कोरोना काल की वजह से इस बार यह उत्सव भी फीका रह गया. पूरे कार्यक्रम में कोरोना वायरस से जागरूकता को लेकर संदेश दिए जाएंगे.

बूंदी. जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य जिला स्तरीय समारोह शनिवार को खेल संकुल में सुबह 9 बजे शुरू होगा. कोरोना काल को देखते हुए इस बार जिला स्तरीय समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं के स्थान पर शिक्षकों और युवाओं द्वारा ही कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. पहली बार इस आयोजन से स्कूली विद्यार्थियों को मुक्त रखा गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइंस की पालना जरूरी होगी.

बूंदी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी. इसके साथ एडीएम राज्यपाल का संदेश प्रस्तुत करेंगे, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. बता दें कि सेवा कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय भक्ति गीतों के सामूहिक गान की प्रस्तुति होगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास खेल संकुल में एडीएम के निर्देशन में संपन्न हुआ. यहां मार्च पास्ट द्वारा सलामी ली गई और देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया है. खेल संकुल के मुख्य द्वार पर एक टीम का गठन किया है, जो आने-जाने वाले लोगों पर ध्यान रखेगी और कोविड-19 गाइड लाइन्स की पालना कर रहे हैं या नहीं यह देखेगी, उन्हें मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्देशित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जोधपुर के MGH में शुरू हुई प्लाज्मा डोनेशन की सुविधा, लैब टेक्नीशियन ने की शुरुआत

खेल संकुल में हर वर्ष हजारों की तादात में स्वतंत्रता दिवस पर भाग लेने के लिए जिले भर से लोग आते थे, लेकिन कोरोना काल की वजह से इस बार यह उत्सव भी फीका रह गया. पूरे कार्यक्रम में कोरोना वायरस से जागरूकता को लेकर संदेश दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.