ETV Bharat / state

केशवरायपाटन नगर निकाय चुनाव 2021ः अब घर-घर जाकर मान-मनुहार कर रहे प्रत्यार्शी, कल होगा मतदान - Keshavaraipatan Municipal Body Election 2021

बूंदी के केशवरायपाटन में नगरपालिका चुनाव के लिए 28 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की चार नगरपालिकाओं केशवरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, इंदरगढ़ में पार्षद पद को लेकर चुनाव होने हैं.

केशवरायपाटन नगर निकाय चुनाव 2021, Keshavaraipatan Municipal Body Election 2021
केशवरायपाटन निकाय चुनाव में मतदान कल
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:47 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).नगर पालिका चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया. बुधवार को मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंची. वहीं गुरुवार को मतदान होगा. केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की चार नगरपालिकाओं केशवरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, इंदरगढ़ में पार्षद पद को लेकर चुनाव हो रहे हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद से लगातार प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान से 48 घंटे पहले मंगलवार शाम 5 बजे प्रत्याशियों ने अपना प्रचार बंद कर दिया. अब प्रत्याशी बिना लाउडस्पीकर और रैलियों के घर-घर जाकर प्रचार कर रहे है. क्षेत्र की दोनों नगर पालिकाओं के 105 वार्डो में मतदान केंद्रों पर शुक्रवार दोपहर को मतदान दल पहुंच गए. जिनका बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कापरेन और केशवरायपाटन के मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

इधर प्रशासन ने भी शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कराने के लिए कमर कस ली है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दिनभर प्रचार में दमखम दिखाया. हालांकि शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. कापरेन नगर पालिका की अगर बात करे तो कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक क्रांति तिवारी,सपना बूट, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने भी रैली निकालकर प्रत्याशियों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया.

वहीं भाजपा की ओर से चुनाव प्रबंधन समिति प्रभारी कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया. मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशी एक-एक मतदाता के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. गौरतलब है कि कापरेन नगरपालिका में कुल 25 वार्डों में 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल मतदाता 15 हजार 125 हैं. इसमें कुल 31 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में होने से चुनावी मुकाबला रौचक हो गया है. हालांकि इसमें वार्ड 9 और 17 एससी पुरुष और वार्ड 8 और 10 एससी महिला के लिए आरक्षित होने से इन वार्डों में सभी की निगाहें हैं. क्योकि पालिका अध्यक्ष की सीट भी एससी वर्ग के लिए आरक्षित है.

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की चार नगर पालिकाओ का फ्लैश बैक

नगर पालिका केशवरायपाटन

  • कुल मतदाता - 19 हजार 114
  • महिला मतदाता- 9 हजार 459
  • पुरुष मतदाता- 9 हजार 655

वार्ड- 25

  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 87
  • निर्दलीय- 44
  • बीजेपी के प्रत्याक्षी- 20
  • कांग्रेस के प्रत्याक्षी- 23
  • कुल बूथ- 38
  • वार्ड 13 से बीजेपी निर्विरोध जीती
  • पालिकाध्यक्ष का पद एससी वर्ग में सामान्य के लिए आरक्षित

नगर पालिका कापरेन

  • कुल मतदाता - 15 हजार 125
  • महिला मतदाता- 7 हजार 365
  • पुरुष मतदाता- 7 हजार 760

वार्ड- 25

  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 81
  • निर्दलीय- 31
  • बीजेपी के प्रत्याक्षी- 25
  • कांग्रेस के प्रत्याक्षी- 25
  • कुल बूथ- 25
  • पालिकाध्यक्ष का पद एससी वर्ग में सामान्य के लिए आरक्षित

नगर पालिका इंदरगढ़

  • कुल मतदाता - 4 हजार 360
  • महिला मतदाता- 2 हजार 167
  • पुरुष मतदाता- 2 हजार 193

वार्ड- 20

  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 54
  • निर्दलीय- 14
  • बीजेपी के प्रत्याक्षी- 20
  • कांग्रेस के प्रत्याक्षी- 20
  • कुल बूथ- 20
  • पालिकाध्यक्ष का पद एससी वर्ग में सामान्य के लिए आरक्षित

नगर पालिका लाखेरी

कुल मतदाता - 21 हजार 486

  • वार्ड- 35
  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 111
  • निर्दलीय- 44
  • बीजेपी प्रत्याक्षी- 32
  • कांग्रेस प्रत्याक्षी- 35
  • पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग में महिला के लिए आरक्षित

केशवरायपाटन (बूंदी).नगर पालिका चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया. बुधवार को मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंची. वहीं गुरुवार को मतदान होगा. केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की चार नगरपालिकाओं केशवरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, इंदरगढ़ में पार्षद पद को लेकर चुनाव हो रहे हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद से लगातार प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदान से 48 घंटे पहले मंगलवार शाम 5 बजे प्रत्याशियों ने अपना प्रचार बंद कर दिया. अब प्रत्याशी बिना लाउडस्पीकर और रैलियों के घर-घर जाकर प्रचार कर रहे है. क्षेत्र की दोनों नगर पालिकाओं के 105 वार्डो में मतदान केंद्रों पर शुक्रवार दोपहर को मतदान दल पहुंच गए. जिनका बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कापरेन और केशवरायपाटन के मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

इधर प्रशासन ने भी शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कराने के लिए कमर कस ली है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दिनभर प्रचार में दमखम दिखाया. हालांकि शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. कापरेन नगर पालिका की अगर बात करे तो कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक क्रांति तिवारी,सपना बूट, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने भी रैली निकालकर प्रत्याशियों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया.

वहीं भाजपा की ओर से चुनाव प्रबंधन समिति प्रभारी कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया. मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशी एक-एक मतदाता के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. गौरतलब है कि कापरेन नगरपालिका में कुल 25 वार्डों में 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल मतदाता 15 हजार 125 हैं. इसमें कुल 31 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में होने से चुनावी मुकाबला रौचक हो गया है. हालांकि इसमें वार्ड 9 और 17 एससी पुरुष और वार्ड 8 और 10 एससी महिला के लिए आरक्षित होने से इन वार्डों में सभी की निगाहें हैं. क्योकि पालिका अध्यक्ष की सीट भी एससी वर्ग के लिए आरक्षित है.

केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की चार नगर पालिकाओ का फ्लैश बैक

नगर पालिका केशवरायपाटन

  • कुल मतदाता - 19 हजार 114
  • महिला मतदाता- 9 हजार 459
  • पुरुष मतदाता- 9 हजार 655

वार्ड- 25

  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 87
  • निर्दलीय- 44
  • बीजेपी के प्रत्याक्षी- 20
  • कांग्रेस के प्रत्याक्षी- 23
  • कुल बूथ- 38
  • वार्ड 13 से बीजेपी निर्विरोध जीती
  • पालिकाध्यक्ष का पद एससी वर्ग में सामान्य के लिए आरक्षित

नगर पालिका कापरेन

  • कुल मतदाता - 15 हजार 125
  • महिला मतदाता- 7 हजार 365
  • पुरुष मतदाता- 7 हजार 760

वार्ड- 25

  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 81
  • निर्दलीय- 31
  • बीजेपी के प्रत्याक्षी- 25
  • कांग्रेस के प्रत्याक्षी- 25
  • कुल बूथ- 25
  • पालिकाध्यक्ष का पद एससी वर्ग में सामान्य के लिए आरक्षित

नगर पालिका इंदरगढ़

  • कुल मतदाता - 4 हजार 360
  • महिला मतदाता- 2 हजार 167
  • पुरुष मतदाता- 2 हजार 193

वार्ड- 20

  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 54
  • निर्दलीय- 14
  • बीजेपी के प्रत्याक्षी- 20
  • कांग्रेस के प्रत्याक्षी- 20
  • कुल बूथ- 20
  • पालिकाध्यक्ष का पद एससी वर्ग में सामान्य के लिए आरक्षित

नगर पालिका लाखेरी

कुल मतदाता - 21 हजार 486

  • वार्ड- 35
  • कुल प्रत्याक्षी मैदान में - 111
  • निर्दलीय- 44
  • बीजेपी प्रत्याक्षी- 32
  • कांग्रेस प्रत्याक्षी- 35
  • पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग में महिला के लिए आरक्षित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.