बूंदी. जिला पंचायती राज आम चुनाव 2020 के चौथे और आखिरी चरण में जिले की हिण्डौली पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी से द्वितीय प्रशिक्षण के बाद मतदान दल रवाना हुआ. मतदान के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि हिण्डौली के लिए उन्हीं मतदान कर्मियों को नियोजित किया गया है, जिनकी ओर से पंचायत समिति बूंदी और तालेड़ा में मतदान सम्पन्न करवाया गया था. मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मतदान दल गठन प्रभारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि प्रशिक्षण और रवानगी में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और सीसीए नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- स्पेशल: कृषि मंडियां गुलजार, लेकिन अब भी अधूरे हैं धरती पुत्रों के अरमान
उल्लेखनीय है कि अब तक विभिन्न चरणों में अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि हिंडौली क्षेत्र में होने वाले चुनाव में प्रत्येक बूथ स्तर पर एक जवान तैनात रहेगा. बाहर 3 होमगार्ड लगाएं गए है जो मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखेंगे.
उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक हरफूल सिंह यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमानुल्लाह खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल भी मौजूद रहे. वहीं, मास्टर ट्रेनर्स खुमान सिंह, चंद्र प्रकाश राठौड़ ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.
पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के चौथे चरण में 5 दिसंबर को हिण्डौली पंचायत समिति में 5 जिला परिषद और 23 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5 दिसम्बर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. शुक्रवार को मतदान केन्द्रों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने व्यवस्था देखी और बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए. हिण्डौली पंचायत समिति क्षेत्र में 217 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 20 जोनल और 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. मतदान दिवस पर पंचायत समिति हिंडौली के संपूर्ण क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
प्रतापगढ़ में भी रवाना हुए मतदान दल...
पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के चौथे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल से मतदान दलों की रवानगी हुई. इस दौरान स्कूल परिसर में मेले सा माहौल रहा. ईवीएम और मतदान सामग्री के साथ यह दल सुरक्षाकर्मियों के साथ धमोतर और छोटी सादड़ी पंचायत समितियों के लिए रवाना हुए.
चौथे चरण के मतदान के तहत जिला परिषद की तीन और पंचायत समितियों के 30 सदस्यों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी 228 मतदान दल ईवीएम और मतदान सामग्री के साथ सुखाड़िया स्टेडियम पहुंचे और यहां से वाहनों द्वारा अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया. 45 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है.
पढ़ें- बूंदी: ACB ने अवैध राशि मिलने के मामले आबकारी विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार
चुनाव पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह सांगावत ने इसके पहले मतदान दलों को दिए गए प्रशिक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की और दलों को दिशा निर्देश प्रदान किए. चौथे चरण के मतदान के बाद 8 तारीख को मतगणना की जाएगी. जिसको लेकर भी निर्वाचन विभाग की और से सभी तैयारियां कर ली गई है.