बूंदी. पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों के लिए कल बुधवार को मतदान होगा. जिसको लेकर मंगलवार को बूंदी के हायर सेकेंडरी प्रांगण से मतदान दल की रवानगी हुई.
मंगलवार को बूंदी के हायर सेकेंडरी प्रांगण से सभी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर रवाना करवाया गया. वहीं इन इलाकों में 20 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर सरपंच और पंच के चुनाव प्रक्रिया में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. साथ में दोनों पंचायत समितियों में 2 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. जहां बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होने वाले सरपंच व पंच पदों के निर्वाचन में 2 लाख 19 हजार 8 सो 82 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें. बूंदीः ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया बेवजह मारपीट का आरोप, कलेक्टर और डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी पंचायत समिति में 1 लाख 9 हजार 253 तथा तालेड़ा में 1 लाख 10 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तालेड़ा की डाबी में ग्राम पंचायत में सार्वजनिक 6 हजार 825 और जवाहर सागर बांध पंचायत समिति में सबसे कम 953 मतदाता पंजीकृत है. इसके अलावा बूंदी पंचायत समिति में खटकड़, माटुंडा , लोईचा, सिलोर और तालेड़ा पंचायत समिति की डाबी, लक्ष्मीपुरा, तालेड़ा पंचायत समिति में 5 हजार से अधिक मतदाता मतदान में भाग लेंगे.
63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होने वाले सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव में 20 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी . तालेड़ा पंचायत समिति में 6 और बूंदी पंचायत समिति में 14 मतदान केंद्र शामिल हुए हैं. बूंदी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 247, पंच पद के लिए 676 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 214 और पंच पद के लिए 793 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बूंदी-तालेड़ा पंचायत समितियों के कुल 131 मतदान केंद्रों के लिए 142 का आवंटन किया गया है.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: दम तोड़ती बहरूपिया कला, कलाकार ने कहा- साहब इस काम में अब न इज्जत है और न पैसा
बूंदी पंचायत समिति की सिलोर ग्राम पंचायत के 7 मतदान केंद्र और उलेड़ा ग्राम पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर दो-दो बैलट यूनिट प्रयोग में ली जाएगी. वहीं इन इलाकों में 33 जोनल और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है, जो पल-पल की निगरानी रखेंगे और मतदान समाप्ति तक इलाके में ही रहेंगे.
यहां आपको बता दें कि पंचायत राज चुनाव का यह आखिरी चरण है. आखिरी चरण को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. इस चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियों को शांतिपूर्वक चुनाव कराने के दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं इन दोनों इलाके में सबसे ज्यादा डाबी ग्राम पंचायत में मतदाता हैं और जवाहर सागर पंचायत में सबसे कम मतदाता हैं.