ETV Bharat / state

बूंदी में लॉक डाउन के बाद भी लोगों का उल्लंघन, किराने की दुकानों पर बिना सोशल डिस्टेंस के भीड़ - राजस्थान न्यूज

बूंदी में लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को भी लोगों की भीड़ शहर के हर इलाकों में स्थित दुकानों पर दिखी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस इन दुकानों पर पहुंची और लाठी चार्ज से लोगों से समझाइश की.

लॉक डाउन का पालन, rajasthan news, bundi news, police action
पुलिस ने लाठी से करवाया लॉक डाउन का पालन
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:51 PM IST

बूंदी. पूरे देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मौतों के आंकड़ों में भी इजाफा होता जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ में सोशल डिस्टेंस रखने के लिए भी लगातार जागरुक कर रहे हैं, लेकिन बूंदी में यहां सब उल्टा नजर आ रहा है.

पुलिस ने लाठी से करवाया लॉक डाउन का पालन

जिले में लोग बिना सोशल डिस्टेंस के ही भीड़-भाड़ करके खड़े होते नजर आ रहे हैं. शहर के कोटा रोड, इंद्रा मार्केट, पुरानी धानमंडी सहित कई इलाके ऐसे हैं. जहां पर गुरुवार शहर में किराने की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होकर राशन लेने के लिए दुकानों पर पहुंचे. जहां बिना सोशल डिस्टेंस के ही लोग दुकानों पर उमड़ रहे थे.

इसकी सूचना जैसे ही कोतवाली थाना पुलिस को लगी तो कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल मय जाप्ते के शहर में पहुंचे और उन दुकानों पर भीड़-भाड़ कर रहे लोगों पर डंडे से समझाइस की. साथ ही दुकानदारों को पुलिस ने हिदायत दी कि वह बिना सोशल डिस्टेंस के खरीदारी करने वाले लोगों को राशन न दें. नहीं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. साथ में उनकी दुकान को भी बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: गहलोत सरकार ने जारी किए 310 करोड़, पात्र परिवारों के खातों में पहुंचे एक-एक हजार रुपए

शहर में जगह-जगह इस तरीके की दुकानों पर हो रहे सोशल डिस्टेंस में बरती जा रही लापरवाही पर पुलिस ने सख्ती बरती है. बता दें कि बूंदी में तीन लोगों के सैंपल प्रशासन द्वारा बाहर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी है. बूंदी में अभी तक भी कोई कोरोना वायरस का मरीज नहीं है. लेकिन सरकार लगातार लोगों को बचाव ही उपचार के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन बूंदी वासियों में इसका खौफ नहीं है.

बूंदी. पूरे देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मौतों के आंकड़ों में भी इजाफा होता जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ में सोशल डिस्टेंस रखने के लिए भी लगातार जागरुक कर रहे हैं, लेकिन बूंदी में यहां सब उल्टा नजर आ रहा है.

पुलिस ने लाठी से करवाया लॉक डाउन का पालन

जिले में लोग बिना सोशल डिस्टेंस के ही भीड़-भाड़ करके खड़े होते नजर आ रहे हैं. शहर के कोटा रोड, इंद्रा मार्केट, पुरानी धानमंडी सहित कई इलाके ऐसे हैं. जहां पर गुरुवार शहर में किराने की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होकर राशन लेने के लिए दुकानों पर पहुंचे. जहां बिना सोशल डिस्टेंस के ही लोग दुकानों पर उमड़ रहे थे.

इसकी सूचना जैसे ही कोतवाली थाना पुलिस को लगी तो कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल मय जाप्ते के शहर में पहुंचे और उन दुकानों पर भीड़-भाड़ कर रहे लोगों पर डंडे से समझाइस की. साथ ही दुकानदारों को पुलिस ने हिदायत दी कि वह बिना सोशल डिस्टेंस के खरीदारी करने वाले लोगों को राशन न दें. नहीं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. साथ में उनकी दुकान को भी बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: गहलोत सरकार ने जारी किए 310 करोड़, पात्र परिवारों के खातों में पहुंचे एक-एक हजार रुपए

शहर में जगह-जगह इस तरीके की दुकानों पर हो रहे सोशल डिस्टेंस में बरती जा रही लापरवाही पर पुलिस ने सख्ती बरती है. बता दें कि बूंदी में तीन लोगों के सैंपल प्रशासन द्वारा बाहर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी है. बूंदी में अभी तक भी कोई कोरोना वायरस का मरीज नहीं है. लेकिन सरकार लगातार लोगों को बचाव ही उपचार के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन बूंदी वासियों में इसका खौफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.