बूंदी. जिले के बरधा बांध पर गत गुरुवार शाम कुछ युवकों द्वारा की गई चरवाहे की हत्या के मामले में तालेडा थाना पुलिस ने अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तालेड़ा थाना क्षेत्र के नया बरधा गांव निवासी समीर पुत्र रामस्वरूप माली और रंजीत पुत्र मांगीलाल सैनी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था. इस मामले में इलाके के नया बरधा निवासी चेतन, प्रीतम, जगदीश और जीतेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः राजाखेड़ा में अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी अनुसार गत गुरुवार सांय बरधा बांध नहर के पास बकरियां चरा रहे चरवाहे बाबूलाल और मनोज की बकरी पार्टी कर रहे युवकों की तरफ चली गई थी. तभी युवकों द्वारा बकरी के साथ मारपीट करने पर बाबूलाल और मनोज वहां पहुंचे और इनमें कहासुनी हो गई थी. तभी आरोपी युवकों ने बाबूलाल के साथ मारपीट शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने गले में फंदा लगाकर पानी में घोचे लगाएं, जिससे बाबूलाल की मौत हो गई थी.
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने अनुसंधान और जांच-पड़ताल के बाद की गई कार्रवाई में सामने आया कि घटना को अंजाम देने वालों में सीलोर निवासी मनोज पुत्र राधेश्याम माली, जितेंद्र पुत्र हीरालाल, चेतन पुत्र मोतीलाल, प्रीतम पुत्र मदनलाल, समीर पुत्र रामस्वरूप और अन्य युवक शामिल थे जो अब पुलिस गिरफ्त में है.