केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के रोटेदा गांव निवासी कवि देवकी दर्पण कोरोना वायरस को लेकर कविता के माध्यम से आमजन को सतर्क कर रहे हैं. दर्पण ने पहले भी कविता के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया था. वहीं, उन्होंने राजस्थानी भाषा में नई रचना बनाकर फिर से लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है.
पढ़ें- लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा
उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात को हर ग्रामीण अंचल को समझाना उनका धर्म है. जिसके लिए वो कविताएं लिख रहे हैं.