नैनवा (बूंदी). कस्बे से दो किमी दूर 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास रविवार देर रात दो बाइकों में भिड़ंत हो गई, इसमें 24 वर्षीय मुकेश नागर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात को नैनवा की किसान कॉलोनी निवासी मुकेश बाइक से रजलावता गांव में एक समारोह में भाग लेने जा रहा था, जिसकी सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिडंत हो गई. दूसरी बाइक पर सवार कस्बे के चार हाटडिया निवासी 27 वर्षीय लोकेश और उसकी 30 वर्षीय भाभी पिंंकी घायल हो गए.
घटना के बाद दोनों बाइकों पर सवार तीनों घायलों को नैनवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रात को ही बूंदी रेफर कर दिया. इस दौरान मुकेश को बूंदी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद परिजन मुकेश के शव को लेकर वापस नैनवा पहुंचे और पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें- बूंदीः टेल तक पानी पहुंचाने में असमर्थ हो रही चंबल की ब्रांच केनाल, खरपतवार बनी मुसीबत
रात साढ़े 11 बजे नैनवा पुलिस ने शव को नैनवा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था. मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इकलौते बेटे के शव को देख कर माता-पिता बेसुध हो गए.