बूंदी. नगर निकाय आम चुनाव के तहत बूंदी नगर परिषद और नगर पालिका नैनवां, केशवरायपाटन, कापरेन, इन्द्रगढ़ व लाखेरी में गुरुवार को चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया. बूंदी नगर परिषद में 60 वार्डों के लिए 132 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ.
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बूंदी नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मतदान के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. नगर परिषद क्षेत्र में अनुप्रेरणा सिंह कुंतल और जिले के अन्य निकाय क्षेत्रों में राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखी.
नगर निकाय आम चुनाव-2021 के तहत गुरुवार को नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में हुए निर्वाचन में 80.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इनमें बूंदी नगर परिषद में 76.10 फीसदी, लाखेरी में 81.50 फीसदी, केशवरायपाटन में 84.78 फीसदी, नैनवां में 86.32 फीसदी, काप्रेन में 88.16 फीसदी और इन्द्रगढ नगर पालिका में 90.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
नगर निकाय आम चुनाव में 1 लाख 49 हजार 964 मतदाताओं में से 1 लाख 20 हजार 873 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगर निकाय आम चुनाव में सुबह 10 बजे तक नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में 19.74 फीसदी, दोपहर एक बजे तक 51.09 फीसदी, 3 बजे तक 80.74 फीसदी और शाम 5 बजे तक 79.69 फीसदी मतदान दर्ज किया.