बूंदी. खेल मंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को बूंदी के दौरे पर रहे. इस दौरे के तहत वे शहर भर में विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए. मंत्री अशोक चांदना बूंदी के पीजी कॉलेज भी पहुंचे. जहां उन्होंने नवनियुक्त छात्र संघ के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने मंच से छात्रावास खोलने की मांग की. वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा बंद पड़े छात्रावास की भूमि पर वापस से बॉयज हॉस्टल खुलवाने तथा एबीवीपी की ओर से कन्या छात्रावास खुलवाने की मांग रखी गई.
इस पर मंत्री के समक्ष दो अलग-अलग मांगें सामने आ गई. जिसे लेकर मंत्री ने भी मंच से कहा कि छात्रों ने आज मुझे उलझा दिया है लेकिन वे छात्रों के लिए जरूर आज अच्छी घोषणा करके जाएंगे. इसके बाद मंत्री ने मंच से दोनों संगठनों की मांगें मांनते हुए मंच से कहा कि बेटा-बेटी एक समान है और इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं हो, इसलिए बॉयज हॉस्टल भी खुलेगा तो गर्ल्स हॉस्टल भी खुलेगा. साथ ही यह भी कहा कि उनके ही कार्यकाल में यह निर्माण पूरे होंगे. इस घोषणा के बाद छात्रों ने मंत्री अशोक चांदना का आभार जताया.
यह भी पढ़ें : पानी पर बवाल! नहीं थम रहा पानी के बिल पर जोड़े गए चार्ज का विवाद, लोगों ने कहा- सोमवार तक समाधान नहीं हुआ तो उतरेंगे सड़कों पर
वहीं प्राचार्य द्वारा खेल मंत्री अशोक चांदना के सामने परिसर में भी किसी प्रकार का इंडोर स्टेडियम नहीं होने पर मंत्री से मांग की गई कि वह इंडोर स्टेडियम भी खुलवाएं. इस पर मंत्री चांदना की ओर से मंच से ही कॉलेज परिसर में इंडोर स्टेडियम खोलने की भी घोषणा की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि इन तीनों ही मांगों को वे राज्य सरकार के सामने रखेंगे और कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द इन घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा सके.
कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री अशोक चांदना ने कॉलेज परिसर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बास्केटबॉल स्टेडियम बदहाल हो रहा है और वह किसी प्रकार का उपयोग में नहीं आ रहा है. इस पर मंत्री द्वारा प्राचार्य को आदेश दिए गए कि वह इसी जगह पर एक प्रस्ताव बनाकर समिति के सामने रखें और कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति उन्हें प्रस्ताव बनाकर भेजें.
ताकि कॉलेज परिसर के अंदर ही गर्ल्स हॉस्टल खुल जाए और जहां पर विवाद इस समय हो रहा है, वहां वापस हॉस्टल खुल जाए. ताकि गर्ल्स पीजी कॉलेज के अंदर ही सुरक्षित रह सके. यानी मंत्री अशोक चांदना ने घोषणा के साथ ही क्रियान्विति के लिए भी कार्य करना शुरू कर दिया है. यहां आपको बता दें कि बूंदी के पीजी कॉलेज में 15 वर्ष बाद छात्र संघ अध्यक्ष एनएसयूआई संगठन का बना है. जिसके चलते उन्होंने मंत्री के सामने अपनी जो भी मांगें थी, वह रख दी थी.
साथ ही यह भी आपको बता दें कि जिस जगह पर बॉयज हॉस्टल को लेकर विवाद चल रहा है, आज से 5 साल पूर्व विवाद होने के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा इस बॉयज हॉस्टल को बंद करवा दिया गया था और अब फिर से कुछ संगठनों द्वारा यहां पर बॉयज हॉस्टल खोले जाने की मांग की जा रही है. वहीं एबीवीपी संगठन द्वारा यहां पर कन्या हॉस्टल खोलने की मांग की जा रही है. दोनों संगठन अपनी ओर से अपनी-अपनी मांगों को रख रहे थे, लेकिन मंत्री चांदना द्वारा दोनों की मांगों को मान लिया गया.