ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद नहीं मिला मुआवजा, नर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - नर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन

बूंदी में मंगलवार को नर्सिंग कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. नर्सिंग कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स की मौत के बाद 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हैं. इसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.

Nursing Staff Protest, बूंदी न्यूज़, मुआवजे की मांग, Corona warriors Death
बूंदी में मुआवजे को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 1:40 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना वॉरियर्स की मौत होने पर 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज नर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि अस्पतालों में जितने भी कोरोना वॉरियर्स की कोरोना के चपेट आने से मौत हुई है, उन सभी कोरोना वॉरियर्स को सरकार द्वारा घोषित किया गया मुआवजा दिया जाए और उनके परिवार को भी नौकरी दी जाए.

बूंदी में मुआवजे को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार...अब तक 1158 मौतें

नर्सिंग कर्मचारियों ने इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस पर बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जानकारी उन्हें है और जल्द ही सरकारी मुआवजा उन्हें दिया जाएगा. नियम के अनुसार अगर परिवार के सदस्यों को नौकरी मिल रही होगी तो वो भी दी जाएगी. कर्मचारियों को उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना संक्रमण के दौरान किसी की भी मौत होती है तो उसे सरकार की योजना के तहत मुआवजे से वंचित नहीं रखा जाएगा. उसे मुआवजा पूरा दिया जाएगा, जिससे वो निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी निभा सके.

गौरतलब है पूरे देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कई कोरोना वॉरियर्स की जान भी जा चुकी है. बूंदी में भी कोरोना मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बूंदी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना से कर्मचारियों की मौत भी होने लगी है.

पढ़ें: Special : कलाकारों पर कोरोना की मार, नहीं छेड़ पा रहे सुरों के 'तार'

बूंदी अस्पताल में एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से मौत हो चुकी है. हालांकि वो संविदा कर्मचारी थे, लेकिन कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे थे. ऐसे में बूंदी जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा घोषित किए गए मुआवजे की कोई पहल नहीं की, जिससे अस्पताल के कर्मचारी में नाराजगी है. मुआवजे को लेकर कोरोना वॉरियर्स सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन को चाहिए कि जब कोरोना वॉरियर्स की कोरोना से चपेट में आने से मौत हो रही है तो नियमों के तहत फौरन मुआवजा दिया जाए, जिससे उनका हौसला ना टूटे.

बूंदी. जिले में कोरोना वॉरियर्स की मौत होने पर 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज नर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि अस्पतालों में जितने भी कोरोना वॉरियर्स की कोरोना के चपेट आने से मौत हुई है, उन सभी कोरोना वॉरियर्स को सरकार द्वारा घोषित किया गया मुआवजा दिया जाए और उनके परिवार को भी नौकरी दी जाए.

बूंदी में मुआवजे को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार...अब तक 1158 मौतें

नर्सिंग कर्मचारियों ने इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस पर बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जानकारी उन्हें है और जल्द ही सरकारी मुआवजा उन्हें दिया जाएगा. नियम के अनुसार अगर परिवार के सदस्यों को नौकरी मिल रही होगी तो वो भी दी जाएगी. कर्मचारियों को उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना संक्रमण के दौरान किसी की भी मौत होती है तो उसे सरकार की योजना के तहत मुआवजे से वंचित नहीं रखा जाएगा. उसे मुआवजा पूरा दिया जाएगा, जिससे वो निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी निभा सके.

गौरतलब है पूरे देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कई कोरोना वॉरियर्स की जान भी जा चुकी है. बूंदी में भी कोरोना मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बूंदी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना से कर्मचारियों की मौत भी होने लगी है.

पढ़ें: Special : कलाकारों पर कोरोना की मार, नहीं छेड़ पा रहे सुरों के 'तार'

बूंदी अस्पताल में एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से मौत हो चुकी है. हालांकि वो संविदा कर्मचारी थे, लेकिन कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे थे. ऐसे में बूंदी जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा घोषित किए गए मुआवजे की कोई पहल नहीं की, जिससे अस्पताल के कर्मचारी में नाराजगी है. मुआवजे को लेकर कोरोना वॉरियर्स सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन को चाहिए कि जब कोरोना वॉरियर्स की कोरोना से चपेट में आने से मौत हो रही है तो नियमों के तहत फौरन मुआवजा दिया जाए, जिससे उनका हौसला ना टूटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.