बूंदी. स्वायत शासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में नगर परिषद और नगर पालिकाओं के वार्डों के आरक्षण की लाटरी बूंदी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई. सर्वप्रथम बूंदी नगर परिषद के लिए लॉटरी निकाली गई. इसके बाद नगर पालिका केशोरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, इंदरगढ़ और नैनवा नगर पालिका के वार्डों के लिए आरक्षण की लाटरी निकाली गई.
इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक लोग इस लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हुए. जहां पर पारदर्शिता पूर्ण लॉटरी प्रक्रिया को जिला प्रशासन की ओर से संपन्न करवाया गया है.
बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि मुख्यतः मंगलवार को बूंदी नगर परिषद की ओर जिले की पांच नगर पालिकाओं की लॉटरी निकाली जा रही है. जिनमें बूंदी नगर परिषद के 60 वार्डों की लॉटरी निकाली गई है. जिनमें 9 एससी, 2 एसटी, 13 ओबीसी, 12 सामान्य महिला, 24 अनारक्षित सीटों पर लॉटरी निकाली गई है.
इसी तरह जिले की अन्य नगर पालिकाओं की भी लॉटरी निकाली गई है, केवल लॉटरी निकालने के ही अभी आदेश जारी हुई हैं. चुनाव के कार्यक्रम घोषित नहीं हुए हैं. जैसे ही चुनाव के कार्यक्रम घोषित होंगे उसी के साथ बूंदी जिला प्रशासन उन तैयारियों में जुट जाएगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन हमेशा तैयार है.
पढ़ें- बूंदी : पुलिस का सनसनीखेज खुलासा...अवैध संबंध के चलते हुई थी आदिवासी युवक की हत्या
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बूंदी जिला कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर दिनभर गहमागहमी का दौर देखा गया. हालांकि यहां मौजूद पुलिस के भारी जाप्ते ने लोगों को सभागार के बाहर एकत्रित होने नहीं दिया, लेकिन विभिन्न पालिकाओं के लिए निकाली गई लॉटरी के दौरान अलग-अलग राजनीतिक दल इस लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होते हुए नजर आए हैं.