बूंदी. जिले में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. यहां प्रशासन की ओर से सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. वहीं, सभी की समस्याएं सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किए.
बता दें कि ओम बिरला कोरोना काल में पहली बार बूंदी पहुंचे थे. इस दौरान बिरला ने बूंदी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर फीडबैक भी लिया. इस दौरान कलेक्टर नेहरा ने बताया कि बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 15 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 10 की रिकवरी भी हो चुकी हैं.
-
संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज बूंदी के सर्किट हाउस में क्षेत्र के लोगों से भेंट की।
— Om Birla (@ombirlakota) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान नागरिकों से स्वस्थ संवाद हुआ।
अभाव अभियोग सुन अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। क्षेत्र के लोगों के बीच रहना सदैव से सुखद अनुभव रहा है। लोगों का स्नेह ऊर्जावान बनाए रखता है। pic.twitter.com/0oJDPez1HI
">संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज बूंदी के सर्किट हाउस में क्षेत्र के लोगों से भेंट की।
— Om Birla (@ombirlakota) July 2, 2020
इस दौरान नागरिकों से स्वस्थ संवाद हुआ।
अभाव अभियोग सुन अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। क्षेत्र के लोगों के बीच रहना सदैव से सुखद अनुभव रहा है। लोगों का स्नेह ऊर्जावान बनाए रखता है। pic.twitter.com/0oJDPez1HIसंसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज बूंदी के सर्किट हाउस में क्षेत्र के लोगों से भेंट की।
— Om Birla (@ombirlakota) July 2, 2020
इस दौरान नागरिकों से स्वस्थ संवाद हुआ।
अभाव अभियोग सुन अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। क्षेत्र के लोगों के बीच रहना सदैव से सुखद अनुभव रहा है। लोगों का स्नेह ऊर्जावान बनाए रखता है। pic.twitter.com/0oJDPez1HI
पढ़ें- बिहार से बूंदी आया मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसदीय कार्य से फ्री होने पर वे अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की सुनवाई करने के लिए पहुंच जाते हैं. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही पर्यटन क्षेत्र में विस्तार होगा. रामगढ़ अभ्यारण्य में भी टाइगर पहुंच चुका है, इसके रख रखाव को लेकर सरकार से बात की जाएगी और रामगढ़ अभ्यारण को जल्द से जल्द टाइगर रिजर्व घोषित करने की पहल भी की जाएगी.