बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के (Om birla Bundi Visit) प्रवास पर हैं. यहां लोकसभा अध्यक्ष ने जनहित की सौगातों का एलान किया. लाखेरी में दयोदय एक्सप्रेस के ठहराव और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया गया. लाखेरी-कापरेन और इंद्रगढ़-घाट का वराना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का शिलान्यास किया गया.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रविवार को लाखेरी में कहा कि जब क्षेत्र की जनता स्वस्थ नहीं होगी तो स्टेशन, रेलवे, हवाई जहाज कुछ काम नहीं आने वाला. इसलिए गांव-गांव तक मेडिकल जांच करेंगे. जिसके लिए हम डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाएंगे. हर गांव को आदर्श बनाने की कोशिश करेंगे. ओम बिरला ने कहा कि मेरी कोशिश है कि यात्रियों को व्यापक सुविधाएं मिले. स्टेशन पर उतरा तो देखा कि प्लेटफॉर्म बहुत नीचा है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है. कोशिश होगी कि जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म को सुधारा जाएगा. लाखेरी में 4.50 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है.
ओम बिरला ने कहा कि जब मैं इंद्रगढ़ आया था तब मुझे जानकारी नहीं थी. लाखेरी की जनता की एक ही मांग थी, दयोदय ट्रेन ठहराव हो. दयोदय का ठहराव आज से शुरू हुआ है. कल से एक और ट्रेन का ठहराव लाखेरी में होगा. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भी यहीं से गुजरेगा. उससे आप बेहतर रोड कनेक्टिविटी के जरिए पूरे देश से जुड़ जाएंगे. लाखेरी स्टेशन के प्लेटफार्म भी अपग्रेड कर बेहतरीन बनाएंगे. यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा.
5 करोड़ का इनडोर स्टेडियम भी लाखेरी को देंगे. 48 करोड़ का आवासीय स्कूल भी केशवरायपाटन क्षेत्र को देंगे. मानवीय सेवा के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे. जल्द ही पूरे क्षेत्र में मेडिकल कैंपस का भी आयोजन किया जाएगा. उपचार की आवश्यकता होगी तो बड़े केंद्रों पर भेजेंगे. जनता का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. सबका डिजिटल हेल्थ कार्ड बनेगा. बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है, सारे स्कूलों को स्मार्ट बनाएंगे. ग्रामीण क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर बहुत काम कर रहे हैं.