बूंदी. विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान तोगड़िया ने अपने समर्थकों के साथ पहाड़ी पर स्थित मांनधाता बालाजी मंदिर पूजा करने पहुंचे जहां पर उन्होंने समर्थकों के साथ पूजा की. वहीं, उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई सवाल उठाए.
इस दौरान नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में आज आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि देश में 10 करोड़ युवा बेरोजगार हैं और 3 लाख से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. तोगड़िया ने कहा कि भारत को एक तरीके से बेचा जा रहा है चाहे वह बीएसएनल हो एयर इंडिया हो, कई ऐसी चीजें हैं जो भारत को बेचने जैसा प्रतीत हो रही है. साथ ही उन्होंने रुपए के मुकाबले डॉलर में वृद्धि को लेकर भी सवाल उठाए. केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में ही नोटबंदी, जीएसटी सहित कई योजनाओं को लेकर भी प्रवीण तोगड़िया ने सरकार को घेरा और कहा कि इस योजनाओं के चलते आमजन के साथ सरकार ने पाप किया है और वह पाप की भागीदारी में है.
साथ ही उन्होंने फिल्म पानीपत को लेकर हो रहे विवाद पर कहा कि फिल्म में महाराजा सूरजमल और उनके सैनिक करीब 1 लाख से अधिक विदेशी और मुसलमानों से पराक्रम कर शौर्य के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में गलत तरीके से चित्रण किया गया है. तोगड़िया ने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ हम नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने देश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भी दुःख व्यक्त किया. साथ ही केंद्र सरकार से मामले को लेकर जल्द एक कानून बनाने की मांग की है.
वहीं, प्रवीण तोगड़िया ने हाल ही में ही सरकार की ओर से लोकसभा में पास कराए गए नागरिक संशोधन बिल को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने के बाद हिंदू शरणार्थियों को काफी सुरक्षा मिलेगी और उनको प्रताड़ित नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लाया गया यह बिल सभी को राहत देने वाला है.
पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल पर क्या बोले सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया
नेता तोगड़िया ने कहा कि देश में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर जल्द ही विश्व हिंदू परिषद एक अभियान चलाएगी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महिला कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे ताकि वह इस तरह की घटनाओं के लिए खुद ही खड़ी हो जाए.