बूंदी. शहर के कोतवाली थाना इलाके के बहादुर सिंह सर्किल पर करंट लगने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि मजदूर ट्रांसफार्मर के पास खड़ा हुआ था, तभी ट्रांसफार्मर से करंट दौड़ गया और युवक उसकी चपेट में गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार बहादुर सिंह सर्किल इलाके में गाड़िया लोहार परिवार से मजदूरी करने वाला युवक नारायणलाल अपनी झोपड़पट्टी के पास परिवार के साथ रहता था. ऐसे में झोपड़ी के पास ट्रांसफार्मर स्थित है. यहां पर ट्रांसफार्मर के पीछे वह गया, तभी अचानक से करंट दौड़ गया और युवक नीचे गिर गया.
जब तक आसपास के लोग पहुंचे तो युवक जमीन पर पड़ा हुआ था. इसके बाद मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार
कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत हुई है. फिर भी मौत का कारण जानने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वह उन्हें सरकारी मुआवजा दिलाया जाए.