बूंदी. कोटा रेंज के डीआईजी रविदत्त गौड़ बूंदी दौरे पर रहे. यहां उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में जिले के सभी थाना अधिकारी और डीएसपी मौजूद रहे. बता दें कि पहली बार बूंदी पहुंचने पर उनका एसपी ममता गुप्ता की ओर से स्वागत किया गया.
इस दौरान डीआईजी रविदत्त गौड़ ने बूंदी में अपराधों के मामले में सभी थानाधिकारियों से जानकारी ली और जिन-जिन थानों में अपराधी और लंबित प्रकरणों की पेंडेंसी खत्म नहीं हो रही है, उन्हें जल्द खत्म करने के आदेश दिए. साथ ही रनिंग केसों में भी जल्द से जल्द अपराधी को सलाखों में डालने के आदेश दिए.
पढ़ें: जोधपुर जिला परिषद की अंतिम बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का उठा मुद्दा
गौड़ ने निर्देश दिए कि पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का मूल मंत्र लेकर ही काम करे और ज्यादा से ज्यादा जनता से लगाव हो ऐसे प्रयास करे. बाद में सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. जिसमें उन्होंने कहा कि समाज के अंदर पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए और हिस्ट्रीशीटर और रनिंग केसों के अंदर घूम रहे अपराधियों पर लगाम लगे, वह गिरफ्तार हों और आमजन में कुशल व्यवहार हो तभी बेहतर पुलिसिंग हो सकती है.
उन्होंने कहा है कि महिला डेस्क सभी थानों में खुली हुई है और अच्छे पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति वहां की गई है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पुलिस के पास संसाधनों की कमी है लेकिन अन्य विभागों में भी संसाधनों की कमी रहती है, फिर भी पुलिस जो संसाधन है उनके साथ ही काम कर रही है और प्रयास करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 20 बच्चों सहित 3 शिक्षक घायल
डीआईजी ने कहा कि जिस तरीके से लगातार साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है इसे लेकर पुलिस के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक होना होगा. उन्होंने क्राइम मीटिंग में सभी थाना अधिकारी को आदेश दिया कि वह सुबह और शाम के समय नाकाबंदी करें और गश्त पर रहें, ताकि जो छोटे-छोटे क्राइम होते हैं वह गठित ना हों.