ETV Bharat / state

बूंदीः मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव, धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

बूंदी में केशवरायपाटन उपखण्ड के धरावन में धाकड़ समाज के आलोलिया गोत्र की कुलदेवी माता की मूर्ति नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सामाज के लोग एकत्रित हुए. साथ ही दोपहर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया और शाम को प्रसादी वितरित कि गई. वहीं इस दौरान धुमधाम से कलश यात्रा निकाली गई.

bundi news, rajasthan news, मुर्ति के प्राण प्रतिष्ठा, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, कुलदेवी माता कि मुर्ति
निकाली कलश यात्रा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:13 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखण्ड के धरावन में धाकड़ समाज के आलोलिया गोत्र की कुलदेवी माता की मूर्ति नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हजारों समाजबन्धु एकत्रित हुए. कार्यक्रम के दौरान धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने शिरकत की.

धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने बताया कि ऐसे समाजिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम बढ़ता है और समाज में एक दूसरे कि मदद करें. साथ ही समाज को हर कार्यों में अग्रसर रखने का पुरजोर प्रयास करे. वहीं विधायक ने कुल देवी माता परिसर में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये कि घोषणा की.

पढ़ेंः 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' आंदोलन के तहत वकील कल करेंगे हड़ताल, नहीं होंगे न्यायिक कार्य

अरनेठा कि पुर्व सरपंच रमा मालव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में मृत्यु भोज, दहेज जैसी समस्या को दुर करे. बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देकर शिक्षा में अग्रसर रखने का आह्वान किया. वहीं, नोताड़ा के पूर्व सरपंच बलराम मालव ने भी समाज के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर सभी समाज बन्धुओं की मदद से मन्दिर निर्माण और इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जिसके लिए सभी समाज बन्धुओं का आभार जताया है.

इस दौरान समाज के कस्तुर चंद मालव,राधेश्याम मालव, उमाशंकर मालव, बृजराज मालव,जमनाशंकर मालव, राधेशयाम मालव, काशीराम मालव, रामचरण मालव,आत्मा राम मालव, बनवारी लाल मालव सहित हजारों समाजबन्धु मौजुद रहे.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखण्ड के धरावन में धाकड़ समाज के आलोलिया गोत्र की कुलदेवी माता की मूर्ति नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हजारों समाजबन्धु एकत्रित हुए. कार्यक्रम के दौरान धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने शिरकत की.

धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने बताया कि ऐसे समाजिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम बढ़ता है और समाज में एक दूसरे कि मदद करें. साथ ही समाज को हर कार्यों में अग्रसर रखने का पुरजोर प्रयास करे. वहीं विधायक ने कुल देवी माता परिसर में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये कि घोषणा की.

पढ़ेंः 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' आंदोलन के तहत वकील कल करेंगे हड़ताल, नहीं होंगे न्यायिक कार्य

अरनेठा कि पुर्व सरपंच रमा मालव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में मृत्यु भोज, दहेज जैसी समस्या को दुर करे. बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देकर शिक्षा में अग्रसर रखने का आह्वान किया. वहीं, नोताड़ा के पूर्व सरपंच बलराम मालव ने भी समाज के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर सभी समाज बन्धुओं की मदद से मन्दिर निर्माण और इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जिसके लिए सभी समाज बन्धुओं का आभार जताया है.

इस दौरान समाज के कस्तुर चंद मालव,राधेश्याम मालव, उमाशंकर मालव, बृजराज मालव,जमनाशंकर मालव, राधेशयाम मालव, काशीराम मालव, रामचरण मालव,आत्मा राम मालव, बनवारी लाल मालव सहित हजारों समाजबन्धु मौजुद रहे.

Intro:केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के धरावन गाँव में धाकड़ समाज के आलोलिया गोत्र कि कुलदेवी माता कि मुर्ति नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें हजारो समाजबन्धु एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दोरान धुमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। व दोपहर मे मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा शाम को प्रसादी वितरित कि गई।Body:केशवरायपाटन(बूंदी).उपखण्ड क्षेत्र के धरावन गाँव में धाकड़ समाज कि कुलदेवी माता कि मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दोरान धुमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने शिरकत करते हुए सम्बोधित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे समाजिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम बढता है।समाज मे एक दुसरे कि मदद करे। समाज को हर कार्यो में अग्रसर रखने का पुरजोर प्रयास करे।वही विधायक ने कुल देवी माता परिसर मे सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये कि घोषणा की। अरनेठा कि पुर्व सरपंच रमा मालव ने समाज को संम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में मृत्यु भोज, दहेज जैसी समस्या को दुर करे। बेटीयो को बेटो के बराबर दर्जा देकर शिक्षा में अग्रसर रखने का आह्वान किया। वही नोताडा के पुर्व सरपंच बलराम मालव ने भी समाज के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ पर सभी समाज बन्धुओ कि मदद से मन्दिर निर्माण ओर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है जिसके लिए सभी समाज बन्धूओ का आभार जताया।

Conclusion:इस दौरान समाज के कस्तुर चंद मालव,राधेश्याम मालव, उमाशंकर मालव, बृजराज मालव,जमनाशंकर मालव, राधेशयाम मालव, काशीराम मालव, रामचरण मालव,आत्मा राम मालव, बनवारी लाल मालव सहित हजारों समाज बन्धु मोजुद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.