ETV Bharat / state

बूंदी: दो विभागों के बीच 'फुटबॉल' बना काइन हाउस - बूंदी में काइन हाउस

बूंदी में काइन हाउस के लिए जमीन आवंटित होने के बाद भी उस जमीन से नगर परिषद कब्जा हटा नहीं पा रहा है. जिसके चलते शहर में गोवंशों से आमजन परेशान हो रहे हैं. 2017 में शहर के मालन मासी बालाजी रोड पर 2 बीघा भूमि को जिला कलेक्टर ने आवंटित कर दिया था. वहीं आदिवासी छात्रावास भी इस भूमि को अपना बताकर डेरा लगाए बैठा है. 2 विभागों के बीच काइन हाउस फुटबॉल की तरह बन चुका है.

Construction of Kaine House, Kaine House in Bundi
दो विभागों के बीच फुटबॉल बना काइन हाउस
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:39 PM IST

बूंदी. शहर में सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंशों को रखने के लिए जिस काइन हाउस का निर्माण होना था, वो कुछ वर्षों से 2 विभागों के बीच फुटबॉल बना हुआ है. हालत यह है कि नगर परिषद को इसका निर्माण करवाना था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी उस भूमि का दोबारा सीमा ज्ञान करवाने की बात पर अड़े बैठे हैं. जबकि उक्त भूमि तत्कालीन जिला कलेक्टर के आदेश पर ही तहसील प्रशासन ने नगर परिषद को आवंटित कर कब्जा में दे दिया था.

दो विभागों के बीच फुटबॉल बना काइन हाउस

नगर परिषद प्रशासन ने काइन हाउस के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह जिला कलेक्टर से किया था. जिला कलेक्टर ने तहसील प्रशासन को निर्देश देकर मालन मासी बालाजी रोड स्थित दो बीघा 10 बिस्वा सिवायचक भूमि नगर परिषद को आवंटित कर कब्जा संभालाने के निर्देश दिए थे. तहसील प्रशासन ने नगर परिषद को कब्जा संभला भी दिया था इसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन बार-बार भूमि का फिर से सीमा ज्ञान करवाने की बात कह कर कायन हाउस निर्माण में अड़चन पैदा कर रहा है.

पढ़ें- धौलपुरः खरीफ फसल की निराई गुड़ाई का काम शुरू, बारिश नहीं होने पर सता रही चिंता

काइन हाउस की चारदीवारी के लिए स्थानीय विधायक अशोक डोगरा भी अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपए की स्वीकृति दे चुके हैं. शहर में काइन हाउस निर्माण के मामले में नगर परिषद के करीब 30 पार्षद पहले ही अपनी समिति भी दे चुके हैं, फिर भी हालत जस की तस बनी हुई है.

आवंटित भूमि पर छात्रावास जता रहा है हक

Construction of Kaine House, Kaine House in Bundi
आवंटित भूमि पर छात्रावास जता रहा है हक

जिस जगह पर काइन हाउस अलॉट किया गया है, वो कृषि विभाग की भूमि थी. जहां कृषि विभाग ने छात्रावास को इस भूमि के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आदेश दिए थे. इस पर केवल डीपीआर राशि ही छात्रावास ने जमा करवाई थी. ऐसे में तत्कालीन जिला कलेक्टर ने वर्ष 2017 में शहर के हड्डीपुरा गांव स्थित 40 बीघा भूमि और शहर के मालन मासी बालाजी रोड पर 2 बीघा भूमि का आवंटन किया था. कलेक्टर ने नगर परिषद को इस भूमि का कब्जा संभालने के लिए आदेश जारी किए थे.

Construction of Kaine House, Kaine House in Bundi
सड़कों पर घूम रहे गोवंश बन रहे हादसों का कारण

लोग कर रहे काइन हाउस निर्माण की मांग

शहर के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन काइन हाउस की भूमि से कब्जा हटवाए और वहां पर काइन हाउस का निर्माण हो. इस मामले में उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा का कहना है कि छात्रावास और शहरवासी उनसे मिले थे. इस मामले में दोनों के डॉक्यूमेंट भी देखे हैं. जिला कलेक्टर ने काइन हाउस के अलॉटमेंट के आदेश भी जारी किए हुए हैं. वहीं छात्रावास के लोग जमीन के भुगतान के रसीदें हमें उपलब्ध करवा रहे हैं. दोनों अपना अपना कब्जा यहां जता रहे हैं. इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही इस में निर्णय लिया जाएगा. शहर को गोवंश से मुक्त करवाकर का इन हाउस में शिफ्ट करवाया जाएगा.

बूंदी. शहर में सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंशों को रखने के लिए जिस काइन हाउस का निर्माण होना था, वो कुछ वर्षों से 2 विभागों के बीच फुटबॉल बना हुआ है. हालत यह है कि नगर परिषद को इसका निर्माण करवाना था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी उस भूमि का दोबारा सीमा ज्ञान करवाने की बात पर अड़े बैठे हैं. जबकि उक्त भूमि तत्कालीन जिला कलेक्टर के आदेश पर ही तहसील प्रशासन ने नगर परिषद को आवंटित कर कब्जा में दे दिया था.

दो विभागों के बीच फुटबॉल बना काइन हाउस

नगर परिषद प्रशासन ने काइन हाउस के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह जिला कलेक्टर से किया था. जिला कलेक्टर ने तहसील प्रशासन को निर्देश देकर मालन मासी बालाजी रोड स्थित दो बीघा 10 बिस्वा सिवायचक भूमि नगर परिषद को आवंटित कर कब्जा संभालाने के निर्देश दिए थे. तहसील प्रशासन ने नगर परिषद को कब्जा संभला भी दिया था इसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन बार-बार भूमि का फिर से सीमा ज्ञान करवाने की बात कह कर कायन हाउस निर्माण में अड़चन पैदा कर रहा है.

पढ़ें- धौलपुरः खरीफ फसल की निराई गुड़ाई का काम शुरू, बारिश नहीं होने पर सता रही चिंता

काइन हाउस की चारदीवारी के लिए स्थानीय विधायक अशोक डोगरा भी अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपए की स्वीकृति दे चुके हैं. शहर में काइन हाउस निर्माण के मामले में नगर परिषद के करीब 30 पार्षद पहले ही अपनी समिति भी दे चुके हैं, फिर भी हालत जस की तस बनी हुई है.

आवंटित भूमि पर छात्रावास जता रहा है हक

Construction of Kaine House, Kaine House in Bundi
आवंटित भूमि पर छात्रावास जता रहा है हक

जिस जगह पर काइन हाउस अलॉट किया गया है, वो कृषि विभाग की भूमि थी. जहां कृषि विभाग ने छात्रावास को इस भूमि के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आदेश दिए थे. इस पर केवल डीपीआर राशि ही छात्रावास ने जमा करवाई थी. ऐसे में तत्कालीन जिला कलेक्टर ने वर्ष 2017 में शहर के हड्डीपुरा गांव स्थित 40 बीघा भूमि और शहर के मालन मासी बालाजी रोड पर 2 बीघा भूमि का आवंटन किया था. कलेक्टर ने नगर परिषद को इस भूमि का कब्जा संभालने के लिए आदेश जारी किए थे.

Construction of Kaine House, Kaine House in Bundi
सड़कों पर घूम रहे गोवंश बन रहे हादसों का कारण

लोग कर रहे काइन हाउस निर्माण की मांग

शहर के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन काइन हाउस की भूमि से कब्जा हटवाए और वहां पर काइन हाउस का निर्माण हो. इस मामले में उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा का कहना है कि छात्रावास और शहरवासी उनसे मिले थे. इस मामले में दोनों के डॉक्यूमेंट भी देखे हैं. जिला कलेक्टर ने काइन हाउस के अलॉटमेंट के आदेश भी जारी किए हुए हैं. वहीं छात्रावास के लोग जमीन के भुगतान के रसीदें हमें उपलब्ध करवा रहे हैं. दोनों अपना अपना कब्जा यहां जता रहे हैं. इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही इस में निर्णय लिया जाएगा. शहर को गोवंश से मुक्त करवाकर का इन हाउस में शिफ्ट करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.