बूंदी. जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा तथा युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को बूंदी प्रवास पर रहे. उन्होंने यहां जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं चिकित्सा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए. कहा कि आवश्यकता वाले चिकित्सा एवं उपचार संबंधी संसाधनों की जानकारी दी जाए, ताकि समय रहते यह उपलब्ध कराए जा सकें.
मंत्री गण ने कोरोना संक्रमण घटने पर संतोष जताया और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन की सराहना की. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता ना होना प्रदेश के सामने गंभीर संकट है. वैक्सीन के नाम पर राजस्थान सरकार पर लगे आरोपों पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि बीजेपी वालों का यह धंधा बन चुका है कि आए दिन भर आरोप लगा रहे हैं और प्रतिशत के आंकड़े बता कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधायकों ने अपने विधायक कोष से पैसे दिए हैं. मैं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं कि उन्होंने संकट की इस घड़ी में ध्यान रखा, लेकिन प्रदेश के 25 विधायकों ने 1 भी रुपये नहीं दिए हैं और ना ही सरकार की मदद की है, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार इसके लिए अपनी ओर से पर्याप्त धनराशि देने को तैयार है, इसके बावजूद वैक्सीन का संकट बना हुआ है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है.
पढ़ें- CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी
उन्होंने बताया कि वैक्सीन का 2 प्रतिशत ही प्रदेश में व्यर्थ हुआ है, जबकि 10 प्रतिशत तक प्रावधान रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए तथा 18 से अधिक उम्र वालों के लिए भी निशुल्क वैक्सीन लगवाई जाए, तो हम तीसरी लहर का मजबूती से मुकाबला कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकोप के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशन में अच्छा काम हुआ. सीएचसी और पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं. तीसरी लहर की आशंका के चलते जो भी आवश्यकताएं सामने आएंगी, उन्हें भी पूरा किया जाएगा.
खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि यदि प्रदेश को पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए, तो हम तीसरी लहर का मजबूती से सामना कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, ना कि किसी पार्टी के. आज उन्होंने देश की वैक्सीन बाहर देशों में नहीं भेजी होती तो हमारे देश में जितनी वैक्सीन नहीं लगी, उतने लोगों की मौत नहीं होती. तीसरी लहर के मद्देनजर जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें यथासंभव पूरा किया जाएगा. इसके लिए चिकित्सक राय देंगे, उसके अनुरूप ही कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दौरान बड़ी संवेदनशीलता के साथ सभी परिस्थितियों को समझा और निर्णय लिए हैं. आने वाली लहर के प्रति भी सचेत रहते हुए यथासंभव पूर्व तैयारियां कर ली जाएंगी.
इस अवसर पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने मंत्रियों को कोविड प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण में निरंतर कमी आ रही है तथा मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना कराई जा रही है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.