बूंदी. जिले की हिण्डोली थाना पुलिस ने NH-52 पर चलती कार को रुकवाकर 1 लाख रुपए की लूट की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कार चालक के साथ मारपीट की थी. साथ ही उसकी गाड़ी का शिशा भी तोड़ दिया था.
जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को नासरिया की ढाणी गोड़का वास में रहने वाले रमेश चंद ने हिण्डोली थाना में लूट की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया बताया था कि वो अपने चाचा के लड़के कैलाश चंद और अपने घनश्याम और रामजीलाल के साथ स्टोन लेने के लिए ऑल्टो कार से झालावाड़ जा रहे थे. तभी एनएच-52 पर हिण्डोली से पहले कांची घाटी पर एक बोलरो में सवार सात-आठ लोगों ने अपनी गाड़ी उनकी कार के आगे लगा दी. उसके बाद बोलेरो में सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब में रखे 1 लाख रुपए लेकर भागने की भी कोशिश की.
ये भी पढ़ेंः रियलटी चेक: बाजारों में उड़ रही 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान की धज्जियां
जिसके बाद हिण्डोली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसमें पुलिस शनिवार को कोटा निवासी नोमान खॉ, आदिल अहमद, सादाब उर्फ समीर और वसीम खॉ को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हिण्डोली थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि, आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने लूट की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए. अब सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.