बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई. पुलिस ने मृतका के शव को तालेड़ा अस्पतला की मोर्चरी में रखवाया, जिसके बाद परिजनों की सहमति से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया.
जानकारी के अनुसार खुदकुशी करने वाली मृतका अनिता (35) पत्नी पिंकू गुर्जर निवासी कांकरिया डोल रघुनाथपुरा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका आरएसी की हाड़ी रानी बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीहर पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया करते थे, जिससे आहत होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है.
बताया जा रहा है कि मृतका 1 सप्ताह पहले दहेज विवाद को लेकर अपने पीहर आई थी और यहां पर उसने कमरा बंद कर खुदकुशी कर ली. रविवार को जब देर तक महिला ने अपना रूम का दरवाजा नहीं खोला तो परिवार और आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा, जहां वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. फिलहाल, तालेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.