बूंदी. जिले के सदर थाना इलाके में एक विवाहिता से छेड़छाड़ और गैंगरेप के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनमें तीन बालिग और एक नाबालिग किशोर भी शामिल है. चारों ने शराब के नशे में विवाहिता के साथ छेड़छाड़ देर रात 11:00 बजे की थी. यह मामला शनिवार देर रात का है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. यह 28 वर्षीय विवाहिता बीते कई सप्ताह से अपने पीहर बूंदी ही रह रही थी. साथ ही एलएलबी की पढ़ाई भी कर रही है और वर्तमान में उसके पेपर भी चल रहे हैं.
बूंदी सदर थाने के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि पीड़िता के अनुसार वह घर के बाहर टहलने के लिए निकली थी. इसी दौरान घर के थोड़ी नजदीक पर कुछ युवकों ने हरकत की. घटना के समय आरोपी युवकों ने शराब पी हुई थी. पीड़िता के अनुसार उसके साथ गैंग रेप का प्रयास किया गया है. इस दौरान उसने शोर गुल किया. महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए.
एसआई तंवर के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. जिसमें मौके से राकेश गुर्जर, मस्तराम मीणा, देवराज को शांति भंग की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद तीनों को डिटेन किया हुआ है. इन तीन आरोपियों के अलावा एक नाबालिग भी इस मामले में शामिल है. पीड़िता की शिकायत के बाद उसके 161 के बयान हो गए थे. साथ ही न्यायालय में 164 के बयान करवाए जाएंगे. जिस की कार्रवाई चल रही है.