ETV Bharat / state

बूंदीः केशवरायपाटन में माइनर की दीवार टूटी, किसान की फसल जलमग्न

बूंदी में केशवरायपाटन में माइनर की दीवार टूटने से एक किसान की धान की फसल जलमग्न हो गई. इससे किसान को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल किसान डीजल इंजन के सहारे अब खेत से पानी निकालकर फसल को बचाने की जुगत में लगा है.

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:47 PM IST

बूंदी की खबर, bundi news
माइनर की दीवार टूटने से खेत में भरा पानी

केशवरायपाटन (बूंदी). बेमौसम बरसात और बदहाली के आंसू रो रहे काश्तकारों पर मानों कुदरत का कहर टूट पड़ा है. पिछले तीन चार सालों से किसान एक फसल पर निर्भर है. इस साल खरीफ की फसल अच्छी थी, लेकिन मौसम की मार से कई किसानों की फसलें नष्ट हो गई. देईखेड़ा थाना इलाके के आजंदा गांव में मंगलवार सुबह माइनर की दीवार टूटने से किसान जानकीलाल मीणा की धान की फसल जलमग्न हो गई.

माइनर की दीवार टूटने से खेत में भरा पानी

जानकारी के मुताबिक माइनर में क्षमता से अधिक जलप्रवाह छोड़ने और माइनर की समय पर मोनिटरिंग नहीं करने से यह नुकसान हुआ है. किसान ने कहा कि इस साल बरसात नहीं होने से हजारों का डीजल फूंक कर धान को पानी दिया था. इससे काफी उम्मीदें थी, लेकिन मंगलवार को माइनर की दीवार टूटने से खेत मे कटी पड़ी बारह बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई.

पढ़ेंः राजस्थान पर्यटन के लिए अच्छी खबर...सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

इसकी सूचना सीएडी विभाग के कार्मिकों को भी दी गई. दोपहर तक वे माइनर पर पहुंचे. तब तक किसान ने ही कट्टे लगाकर माइनर में सुरक्षा दीवार बना दी थी. फिलहाल किसान डीजल इंजन के सहारे अब खेत से पानी निकालकर फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ है.

केशवरायपाटन (बूंदी). बेमौसम बरसात और बदहाली के आंसू रो रहे काश्तकारों पर मानों कुदरत का कहर टूट पड़ा है. पिछले तीन चार सालों से किसान एक फसल पर निर्भर है. इस साल खरीफ की फसल अच्छी थी, लेकिन मौसम की मार से कई किसानों की फसलें नष्ट हो गई. देईखेड़ा थाना इलाके के आजंदा गांव में मंगलवार सुबह माइनर की दीवार टूटने से किसान जानकीलाल मीणा की धान की फसल जलमग्न हो गई.

माइनर की दीवार टूटने से खेत में भरा पानी

जानकारी के मुताबिक माइनर में क्षमता से अधिक जलप्रवाह छोड़ने और माइनर की समय पर मोनिटरिंग नहीं करने से यह नुकसान हुआ है. किसान ने कहा कि इस साल बरसात नहीं होने से हजारों का डीजल फूंक कर धान को पानी दिया था. इससे काफी उम्मीदें थी, लेकिन मंगलवार को माइनर की दीवार टूटने से खेत मे कटी पड़ी बारह बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई.

पढ़ेंः राजस्थान पर्यटन के लिए अच्छी खबर...सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

इसकी सूचना सीएडी विभाग के कार्मिकों को भी दी गई. दोपहर तक वे माइनर पर पहुंचे. तब तक किसान ने ही कट्टे लगाकर माइनर में सुरक्षा दीवार बना दी थी. फिलहाल किसान डीजल इंजन के सहारे अब खेत से पानी निकालकर फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.