केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्र के अडीला गांव में रविवार दोपहर को खेत में कटाई के दौरान मशीन में चिंगारी निकलने से गेहूं की फसल में आग लग गई. जानकारी के अनुसार किसान रामरतन मेघवाल ने ज्वारा काश्त पर पांच बीघा जमीन ले रखी थी. जिसमें मेघवाल ने गेहूं की फसल बो रखी थी.
रविवार दोपहर को कम्बाईन मशीन से फसल की कटाई शुरू ही करवाई थी, कि मशीन से अचानक निकली चिंगारी ने पूरे खेत को जलाकर खाक कर दिया. सूचना पर कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा और नगर पालिका की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची.
पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...
दमकल गाड़ियों ने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग बुझी तब तक काफी फसल जल चुकी थी. पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.