ETV Bharat / state

बूंदी: शार्ट सर्किट से बाड़े में लगी आग, 50 बकरियां जली - Short Circuit News

बूंदी जिले के गेण्डोली खुर्द गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से एक पशुपालक के बाड़े में भीषण आग लग गई. बाड़े में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने कारण बाड़े में बंधी 50 बकरियां सहित अन्य सामान जल गए. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

शार्ट सर्किट न्यूज, गेण्डोली खुर्द गांव, Short Circuit News, Gandoli Khurd Village
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:40 PM IST

बूंदी. जिले के गेण्डोली खुर्द गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से एक बड़ी घटना घटित हो गयी. बता दें कि शार्ट सर्किट से एक पशुपालक के बाड़े में भीषण आग लग गई, जिसमें तकरीबन 50 बकड़ियां आग के चपेट में आ गई. बाड़े में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने कारण बाड़े में बंधी 50 बकरियां सहित अन्य सामान जल गए.

शार्ट सर्किट से बाड़े में लगी आग

पीड़ित लालचंद नें गेण्डोली थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में 50 बकरियों के जलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं बकरियों के जलने से पीड़ित लालचंद का रोजी रोटी खतरे में आ गई है. गेण्डोली सरपंच मदन गुर्जर ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित को सांत्वना दी और उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करा पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें- डीजल की अवैध कारोबारी पर धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...7 ड्रम डीजल जब्त

बता दें कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पीड़ित का घर और बाड़ा पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने अपने स्तर से पानी लेकर आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

बूंदी. जिले के गेण्डोली खुर्द गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से एक बड़ी घटना घटित हो गयी. बता दें कि शार्ट सर्किट से एक पशुपालक के बाड़े में भीषण आग लग गई, जिसमें तकरीबन 50 बकड़ियां आग के चपेट में आ गई. बाड़े में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने कारण बाड़े में बंधी 50 बकरियां सहित अन्य सामान जल गए.

शार्ट सर्किट से बाड़े में लगी आग

पीड़ित लालचंद नें गेण्डोली थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में 50 बकरियों के जलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं बकरियों के जलने से पीड़ित लालचंद का रोजी रोटी खतरे में आ गई है. गेण्डोली सरपंच मदन गुर्जर ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित को सांत्वना दी और उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करा पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें- डीजल की अवैध कारोबारी पर धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...7 ड्रम डीजल जब्त

बता दें कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पीड़ित का घर और बाड़ा पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने अपने स्तर से पानी लेकर आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

Intro:गेण्डोली खुर्द गावं में अग्निकांड में सब कुछ बर्बाद कर दिया यहां शार्ट सर्किट से लगी आग ने करीब 50 बकरियों को जिन्दा जला दिया तो अन्य सामान भी आग से बच नहीं पाया



Body:बूंदी जिले के गेण्डोली खुर्द गांव में बिजली के शार्ट सर्किट के अज्ञात कारणों के चलते काफी बड़ी घटना घटित हो गयी। इस दौरान एक पशुपालक के बाड़े में भीषण आग लगी।जिसमें तकरीबन आधा सैकड़ा मवेशी भी आग के चपेट में आ गए। जानकारी अनुसार पीड़ित पशुपालक लालचंद नायक के बाड़े में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे बाड़े में बंधी 50 बकरियां सहित अन्य सामान जल गए। पीड़ित बकरियां पालक लालचंद में गेण्डोली थाने में मामला दर्ज करवाया है।जानकारी मुताबिक इस भीषण हादसे में जब 50 बकरियों के जलने की खबर जैसे ही क्षेत्र में आग की तरह फैली इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही वक्त में सैकड़ो की तादाद में लोग मौके पर एकत्र हो गए और पीड़ितों को सांत्वना देने लगे। वहीं 50 बकरियों के जलने से पीड़ित लालचंद के रोजी रोटी खतरे में आ गयी है।गेण्डोली सरपंच मदन गुर्जर ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित सांत्वना दी।वही उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करा पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की।


Conclusion:कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है की आखिर कैसे आग लगी और देखते ही देखते सब तबाह हो गया। पीड़ित का घर एवं बाड़ा पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया आसपास के लोगो ने अपने स्तर से पानी लेकर आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया। पीड़ित का रो रो बुरा हाल है। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी गयी। यहां पीड़ित बकरियां चराकर अपना काम करता था और घर खर्च उसी से चलता था।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.