बूंदी. जिले के गेण्डोली खुर्द गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से एक बड़ी घटना घटित हो गयी. बता दें कि शार्ट सर्किट से एक पशुपालक के बाड़े में भीषण आग लग गई, जिसमें तकरीबन 50 बकड़ियां आग के चपेट में आ गई. बाड़े में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने कारण बाड़े में बंधी 50 बकरियां सहित अन्य सामान जल गए.
पीड़ित लालचंद नें गेण्डोली थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में 50 बकरियों के जलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं बकरियों के जलने से पीड़ित लालचंद का रोजी रोटी खतरे में आ गई है. गेण्डोली सरपंच मदन गुर्जर ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित को सांत्वना दी और उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करा पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें- डीजल की अवैध कारोबारी पर धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...7 ड्रम डीजल जब्त
बता दें कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पीड़ित का घर और बाड़ा पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने अपने स्तर से पानी लेकर आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पाया. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.