बूंदी. जिले के जुहारीया गांव में रविवार रात को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया. शार्ट सर्किट होने के चलते खेतों में लगी आग तेज हवा चलने से गांव तक पहुंच गई. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे और आग को बुझाने में जुट गए. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया.
जिले में अचानक शाम को बदले मौसम ने बूंदी के जुहारीया गांव में लोगों को काफी परेशान किया. खेतों में लगी आग तेज हवा के चलने से एक बढ़ने लगी. आग खेतों से होती हुई गांव के नजदीक पहुंचने लगी. गांव वाले अपने ट्रैक्टर और पानी की बाल्टियां लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. ग्रामीणों की मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे.
पढ़ेंः बूंदी में आखातीज पर होने वाली करीब 600 शादियां रद्द, व्यापारियों को 50 करोड़ का नुकसान
गनीमत यह रही कि ग्रामीण इलाके से महज 10 से 20 फीट की दूरी पर यह आग काबू में आ गया, और गांव जलने से बच गया. करीब 1 दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर से ग्रामीणों ने पानी डालकर इस आग पर काबू पा लिया. बाद में पहुंची दमकल ने आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.