ETV Bharat / state

बूंदीः गेहूं खरीद में छूट मिलते ही केंद्र पर टोकन लेने उमड़े किसान

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:55 PM IST

लॉक डाउन पार्ट 2 में गेहूं खरीद में छूट मिलते ही किसान खरीद केंद्रों की ओर दौड़ पड़े. कोई पटवारी से गिरदावरी तैयार करवा रहा है, तो कोई टोकन ले रहा है. ऐसे ही बुधवार को देईखेड़ा कस्बे के खरीद केंद्र पर देखने को मिला. हालांकि इस दौरान सभी किसान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए.

गेहूं खरीद में छूट, Wheat purchase discount
केंद्र पर टोकन लेने उमड़े किसान

केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्र के देईखेडा में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीद केन्द्र में बुधवार को टोकन लेने के लिए किसानों की भीड़ देखने को मिली. सुबह देईखेडा राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जैसे ही उपज बेचने को लेकर गिरदावरी लेना शुरू हुआ, वैसे ही क्षेत्र के किसानों की भीड़ देखने को मिली.

पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश

देईखेडा थानाधिकारी रमेशचन्द मीना मय जाप्ते के साथ पहुंचकर किसानों को समझाकर सोशल डिस्टेसिंग बनाई और पटवारी ओम जागिंड ने एक-एक कर किसानों की गिरदावरी ली. उधर सरपंच राजकुमार मीना, ब्लांक कांग्रेस महामंत्री अशोक मीना ने कहा कि जिला के एक हजार क्विंटल गेहूं तुलाई का सरकार द्धारा जो लक्ष्य रखा गया है. वह अपर्याप्त है. किसानों की गेहूं की फसल इस बार अच्छी हुई है.

ऐसे में रोजाना कम से कम तीन हजार क्विंटल गेहूं तुलाई हो, नहीं तो किसानों की तुलाई में कई माह लग जाएगा. वहीं खरीद केन्द्र का जायजा लेने पहुंचे उपखंड अधिकारी जनक सिंह ने निरीक्षण कर एफसीआई अधिकारी मुरारीलाल मीना, क्वालिटी इंस्पेक्टर थानाधिकारी को खरीद केन्द्र में सैनिटाराइज कर लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ेंः 'आखिर ये कौन कलेक्टर है जो कोरोना से जीत गया'

साथ ही कहा कि किसानों के गेहूं 16,17,18 तारीख तक के टोकनो की खरीद गुरूवार सुबह से खरीद शुरु की जाएगी. इस दौरान पटवारी ओम जागिंड, कृषि पर्यवेक्षक उमाशंकर, कानूनगो दुर्गाशंकर भारती मौजूद थे.

केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्र के देईखेडा में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीद केन्द्र में बुधवार को टोकन लेने के लिए किसानों की भीड़ देखने को मिली. सुबह देईखेडा राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जैसे ही उपज बेचने को लेकर गिरदावरी लेना शुरू हुआ, वैसे ही क्षेत्र के किसानों की भीड़ देखने को मिली.

पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश

देईखेडा थानाधिकारी रमेशचन्द मीना मय जाप्ते के साथ पहुंचकर किसानों को समझाकर सोशल डिस्टेसिंग बनाई और पटवारी ओम जागिंड ने एक-एक कर किसानों की गिरदावरी ली. उधर सरपंच राजकुमार मीना, ब्लांक कांग्रेस महामंत्री अशोक मीना ने कहा कि जिला के एक हजार क्विंटल गेहूं तुलाई का सरकार द्धारा जो लक्ष्य रखा गया है. वह अपर्याप्त है. किसानों की गेहूं की फसल इस बार अच्छी हुई है.

ऐसे में रोजाना कम से कम तीन हजार क्विंटल गेहूं तुलाई हो, नहीं तो किसानों की तुलाई में कई माह लग जाएगा. वहीं खरीद केन्द्र का जायजा लेने पहुंचे उपखंड अधिकारी जनक सिंह ने निरीक्षण कर एफसीआई अधिकारी मुरारीलाल मीना, क्वालिटी इंस्पेक्टर थानाधिकारी को खरीद केन्द्र में सैनिटाराइज कर लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ेंः 'आखिर ये कौन कलेक्टर है जो कोरोना से जीत गया'

साथ ही कहा कि किसानों के गेहूं 16,17,18 तारीख तक के टोकनो की खरीद गुरूवार सुबह से खरीद शुरु की जाएगी. इस दौरान पटवारी ओम जागिंड, कृषि पर्यवेक्षक उमाशंकर, कानूनगो दुर्गाशंकर भारती मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.