बूंदी. जिले में एक किसान की ठंड से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान योगेंद्र मीणा अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था, तभी अचानक से तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. वहीं परिजन सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार खटियाड़ी गांव का किसान योगेंद्र मीणा देर रात खेत में फसल में सिंचाई कर रहा था. तभी उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजन किसान को खटकड़ अस्पताल लेकर आए, जहां हालत गंभीर होने पर डॅाक्टरों ने उसे बूंदी रेफर कर दिया. बूंदी ट्रॉमा वार्ड में चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें. बूंदी नगर परिषद ने कराई आयकर विभाग की 8 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त
वहीं किसान की मौत की सूचना पर गेंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि खटयाड़ी गांव निवासी श्रीनिवास मीणा का पुत्र मृतक योगेंद्र मीणा एकलौता पुत्र था. जवान पुत्र की मौत से परिवार सदमे में है. वहीं परिजन सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.