ETV Bharat / state

Farmer Shot Dead In Bundi: खेत में सो रहे किसान की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या - latest news in bundi

बूंदी स्थित एक गांव में किसान पर अंधाधुंध फायरिंग ( Indiscriminate Firing On Farmer) कर हत्या कर (Farmer Shot Dead In Bundi) दी गई है. किसान अपने खेत में सो रहा था जब उस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया और मौके से फरार (Accused Flee Away After Firing) हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात (Heavy Police Force Deployed) कर दिया गया है.

Farmer Shot Dead In Bundi
खेत में सो रहे किसान की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 2:25 PM IST

बूंदी: हत्या (Farmer Shot Dead In Bundi)की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. घटना तड़के 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. पुलिस तहकीकात में जुट गई है. अब तक साफ नहीं हो पाया है कि मारने वालों की संख्या कितनी थी. घटना बूंदी शहर से सटे नानकपुरिया गांव की है.

पुलिस की मुताबिक बंता सिंह सरदार खेत में बने घर में सो रहा था जब फायरिंग ( Indiscriminate Firing On Farmer) कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एहतियातन भारी पुलिस जाप्ता (Heavy Police Force Deployed) भी तैनात कर दिया गया है. सघन जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम (FSL Team) और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) भी बुलाए गए हैं.

पढ़ें-murder in Dungarpur: चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी प्रेमिका से दोस्ती करने की चाहत रखने पर था खफा

मौके पर बूंदी एसपी जय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपाधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि घटना के समय ( Indiscriminate Firing On Farmer) बंता सिंह सरदार अकेला ही बरामदे में सोया हुआ था. उसका छोटा बेटा भी मौजूद था. जबकि पत्नी और बच्चे कहीं बाहर गए हुए थे. मृतक के शव को बूंदी लाया गया है. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

बूंदी: हत्या (Farmer Shot Dead In Bundi)की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. घटना तड़के 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. पुलिस तहकीकात में जुट गई है. अब तक साफ नहीं हो पाया है कि मारने वालों की संख्या कितनी थी. घटना बूंदी शहर से सटे नानकपुरिया गांव की है.

पुलिस की मुताबिक बंता सिंह सरदार खेत में बने घर में सो रहा था जब फायरिंग ( Indiscriminate Firing On Farmer) कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एहतियातन भारी पुलिस जाप्ता (Heavy Police Force Deployed) भी तैनात कर दिया गया है. सघन जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम (FSL Team) और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) भी बुलाए गए हैं.

पढ़ें-murder in Dungarpur: चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी प्रेमिका से दोस्ती करने की चाहत रखने पर था खफा

मौके पर बूंदी एसपी जय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपाधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि घटना के समय ( Indiscriminate Firing On Farmer) बंता सिंह सरदार अकेला ही बरामदे में सोया हुआ था. उसका छोटा बेटा भी मौजूद था. जबकि पत्नी और बच्चे कहीं बाहर गए हुए थे. मृतक के शव को बूंदी लाया गया है. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Nov 28, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.