केशवरायपाटन (बूंदी). गेण्डोली थाना इलाके के मोरखूंदना बंजारा बस्ती में मंगलवार सुबह हथकढ़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार यहां भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार कर बेची जाती है.
गौरतलब है कि भरतपुर में कई लोगों की इस जहरीली शराब से मौत हो चुकी है. इतने लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 35 हजार वॉश और 22 बोतल शराब की जब्त कर भट्टियों को नष्ट किया. दोनों विभागों की संयुक्त कार्रवाई की खबर मिलते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंः कोटा में महिला ने विकास शर्मा बनकर की महिला से शादी, 4 महीने बाद हुआ खुलासा...
बता दें कि यह शराब 40 रुपए में एक लीटर मिल जाती है. मोरखूंदना बंजारा बस्ती में घर-घर में अवैध हथकढ़ शराब बनाने का काम कभी बंद नहीं होता. यहां पुलिस और आबकारी विभाग ने कई बार कार्रवाई कर कच्ची शराब और वॉश जब्त किया.
कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक काम बंद कर दिया जाता है और फिर शुरू हो जाता है. यही स्थिति इलाके के अन्य गांवों में भी बनी हुई है. कार्रवाई के दौरान गेण्डोली थानाधिकारी विजय सिंह और आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा मय जाप्ते संग मौजूद रहे.