ETV Bharat / state

बूंदी में ईटीवी भारत की मुहिम पर रक्तदान करने पहुंचे युवा, 105 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. लॉक डाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है, पहले चरण में बूंदी में लॉकडाउन के चलते बूंदी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी आ गई थी. बैंक में 25 से 60 यूनिट रक्त ही रह गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था और शहरवासियों से अपील की थी कि युवा रक्तदान करने में आगे आए. इसी को लेकर बूंदी में अब ब्लड बैंक में स्थिति सुधरने लगी है. यहां पर बुधवार को युवाओं ने 105 से अधिक यूनिट रक्तदान कर इस लॉकडाउन में अनूठी छाप छोड़ी है. अब बूंदी ब्लड बैंक में 200 से अधिक यूनिट रक्तदान की क्षमता हो गई है.

bundi blood bank  blood bank news  ईटीवी भारत की मुहिम  लॉकडाउन में रक्तदान  bundi youths come to donate blood
रक्तदान करने पहुंचे युवा
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:26 PM IST

बूंदी. जिले के ब्लड बैंक में युवाओं ने 105 यूनिट रक्तदान का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. लॉकडाउन की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से दिखाते हुए युवाओं से अपील की थी की वे आगे आकर रक्तदान करें.

रक्तदान करने पहुंचे युवा

इसी पर युवाओं ने 5- 5 के झुंड में युवा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. 105 यूनिट रक्तदान हो गया. अब बूंदी ब्लड बैंक में 200 से अधिक यूनिट हो गया है और किसी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब बूंदी ब्लड बैंक में 2 माह तक यह ब्लड मरीजों के लिए काम आता रहेगा. फिर भी यहां पर रोज कोई न कोई युवा रक्तदान करता रहेगा, जिससे बूंदी ब्लड बैंक में ब्लड की स्थिति माकूल रहेगी.

यह भी पढ़ेंः पलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल

यहां पर शहर के न्यू कॉलोनी निवासी स्वर्गीय रोहिन भाटिया की बुधवार को पहली पुण्यतिथि थी. इस अवसर पर लगातार मीडिया ने ब्लड बैंक की स्थिति के बारे में लगातार युवाओं से अपील की थी. इस पर रोहित भाटिया के दोस्तों ने अपने दोस्त की पुण्यतिथि पर बूंदी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया तो एक-एक कर 100 से अधिक रक्तदान यहां पर हुआ है. 100 से अधिक रक्तदान होने पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा, पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी इन युवाओं के बीच पहुंच गए. उन्होंने बूंदी ब्लड बैंक की स्थिति को सही कर दिया और इन युवाओं की पहल की सराहना करते हुए जिला कलक्टर ने इन्हें साधुवाद दिया. साथ ही कहा कि अब बूंदी ब्लड बैंक में किसी प्रकार की ब्लड की कमी नहीं आएगी और रक्त से किसी की मौत नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: कृषि विश्वविद्यालय में Online हो रही पढ़ाई, लेकिन आधे 'गुरुजी' ही आते हैं पढ़ाने, वजह जान लीजिए

बता दें कि बूंदी ब्लड बैंक में 1200 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बूंदी ब्लड बैंक में 25 से 60 मिनट ही रह गए थे, जिससे बूंदी ब्लड बैंक सूखने की कगार पर था. ऐसे में चिकित्सा विभाग भी चिंतित था. इस पर ईटीवी भारत ने खबर को प्रसारित किया और युवाओं से अपील की तो युवाओं ने जज्बा दिखाते हुए इस लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार 5-5 का ग्रुप बनाकर बूंदी ब्लड बैंक में पहुंचे. वहां पर उन्होंने एक-एक कर रक्तदान किया और इस बूंदी ब्लड बैंक में ब्लड की संख्या को वापस से कंट्रोल कर लिया है.

अब बूंदी ब्लड बैंक लॉकडाउन के दौरान रक्त से नहीं जूझेगा. यहां पर आने वाले लोगों को आसानी से रक्त मिल सकेगा और चिकित्सा विभाग की चिंता भी दूर हो गई है. जरूरत है कि इसी तरह समाज का हर तबका सामने आए और रक्त से किसी की जान न जाए और रक्तदान महादान हो. ऐसा ही करके बूंदी के युवाओं ने दिखाया है और एक ही दिन में 105 से अधिक रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की है.

बूंदी. जिले के ब्लड बैंक में युवाओं ने 105 यूनिट रक्तदान का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. लॉकडाउन की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से दिखाते हुए युवाओं से अपील की थी की वे आगे आकर रक्तदान करें.

रक्तदान करने पहुंचे युवा

इसी पर युवाओं ने 5- 5 के झुंड में युवा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. 105 यूनिट रक्तदान हो गया. अब बूंदी ब्लड बैंक में 200 से अधिक यूनिट हो गया है और किसी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब बूंदी ब्लड बैंक में 2 माह तक यह ब्लड मरीजों के लिए काम आता रहेगा. फिर भी यहां पर रोज कोई न कोई युवा रक्तदान करता रहेगा, जिससे बूंदी ब्लड बैंक में ब्लड की स्थिति माकूल रहेगी.

यह भी पढ़ेंः पलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल

यहां पर शहर के न्यू कॉलोनी निवासी स्वर्गीय रोहिन भाटिया की बुधवार को पहली पुण्यतिथि थी. इस अवसर पर लगातार मीडिया ने ब्लड बैंक की स्थिति के बारे में लगातार युवाओं से अपील की थी. इस पर रोहित भाटिया के दोस्तों ने अपने दोस्त की पुण्यतिथि पर बूंदी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया तो एक-एक कर 100 से अधिक रक्तदान यहां पर हुआ है. 100 से अधिक रक्तदान होने पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा, पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी इन युवाओं के बीच पहुंच गए. उन्होंने बूंदी ब्लड बैंक की स्थिति को सही कर दिया और इन युवाओं की पहल की सराहना करते हुए जिला कलक्टर ने इन्हें साधुवाद दिया. साथ ही कहा कि अब बूंदी ब्लड बैंक में किसी प्रकार की ब्लड की कमी नहीं आएगी और रक्त से किसी की मौत नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: कृषि विश्वविद्यालय में Online हो रही पढ़ाई, लेकिन आधे 'गुरुजी' ही आते हैं पढ़ाने, वजह जान लीजिए

बता दें कि बूंदी ब्लड बैंक में 1200 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बूंदी ब्लड बैंक में 25 से 60 मिनट ही रह गए थे, जिससे बूंदी ब्लड बैंक सूखने की कगार पर था. ऐसे में चिकित्सा विभाग भी चिंतित था. इस पर ईटीवी भारत ने खबर को प्रसारित किया और युवाओं से अपील की तो युवाओं ने जज्बा दिखाते हुए इस लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार 5-5 का ग्रुप बनाकर बूंदी ब्लड बैंक में पहुंचे. वहां पर उन्होंने एक-एक कर रक्तदान किया और इस बूंदी ब्लड बैंक में ब्लड की संख्या को वापस से कंट्रोल कर लिया है.

अब बूंदी ब्लड बैंक लॉकडाउन के दौरान रक्त से नहीं जूझेगा. यहां पर आने वाले लोगों को आसानी से रक्त मिल सकेगा और चिकित्सा विभाग की चिंता भी दूर हो गई है. जरूरत है कि इसी तरह समाज का हर तबका सामने आए और रक्त से किसी की जान न जाए और रक्तदान महादान हो. ऐसा ही करके बूंदी के युवाओं ने दिखाया है और एक ही दिन में 105 से अधिक रक्तदान कर अनूठी मिसाल पेश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.