ETV Bharat / state

वनकर्मियों व होमगार्ड को बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, शांतिभंग में 5 अरेस्ट

बूंदी में वनकर्मी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को व शांतिभंग में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Arrest in hostage assault case
बंधक बनाकर मारपीट मामले में गिरफ्तारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 2:31 PM IST

बूंदी. देई थाना क्षेत्र के माणकचौक गांव में 7 जनवरी को वन विभाग के कर्मचारियों व होमगार्ड के साथ चौकी निर्माण के दौरान बंधक बनाकर मारपीट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने शांतिभंग में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि माणकचौक निवासी महावीर पुत्र गोपाललाल, रमेश पुत्र गणेशराम, राजूलाल पुत्र गोमदा को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही गांव के पास जंगल में भाग गए थे, जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई. पुलिस ने कई बार गांव में दबिश भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. मामले में एक आरोपी प्रहलाद प्रजापत को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अब तक चार लोगों को मारपीट और राजकार्य में बाधा में गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने शांतिभंग में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शांतिभंग में गिरफ्तार आरोपी श्योजीलाल, अशोक, प्रमोद, ओमप्रकाश, हरिप्रकाश हैं.

इसे भी पढ़ें : सहायक वनपाल ने रेंजर से मांगी एक लाख रुपए रिश्वत, एसीबी ने दर्ज किया मामला

13 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने वनकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी. आरोपी वन विभाग की गाड़ी में तोड़-फोड़ कर वायरलैस सेट के माइक, गाड़ी में रखे उनका कैमरा ट्रेप जीपीएस को अपने साथ ले गए थे. रेंजर रविशंकर मीणा की रिपोर्ट पर देई थाना पुलिस ने 13 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति में तोड़-फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बूंदी. देई थाना क्षेत्र के माणकचौक गांव में 7 जनवरी को वन विभाग के कर्मचारियों व होमगार्ड के साथ चौकी निर्माण के दौरान बंधक बनाकर मारपीट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने शांतिभंग में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि माणकचौक निवासी महावीर पुत्र गोपाललाल, रमेश पुत्र गणेशराम, राजूलाल पुत्र गोमदा को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही गांव के पास जंगल में भाग गए थे, जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई. पुलिस ने कई बार गांव में दबिश भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. मामले में एक आरोपी प्रहलाद प्रजापत को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अब तक चार लोगों को मारपीट और राजकार्य में बाधा में गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने शांतिभंग में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शांतिभंग में गिरफ्तार आरोपी श्योजीलाल, अशोक, प्रमोद, ओमप्रकाश, हरिप्रकाश हैं.

इसे भी पढ़ें : सहायक वनपाल ने रेंजर से मांगी एक लाख रुपए रिश्वत, एसीबी ने दर्ज किया मामला

13 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने वनकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी. आरोपी वन विभाग की गाड़ी में तोड़-फोड़ कर वायरलैस सेट के माइक, गाड़ी में रखे उनका कैमरा ट्रेप जीपीएस को अपने साथ ले गए थे. रेंजर रविशंकर मीणा की रिपोर्ट पर देई थाना पुलिस ने 13 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति में तोड़-फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.