बूंदी. शहर के कोतवाली थाना इलाके के देवपुरा रोड, कोटा रोड और मीरा गेट रोड पर पिकअप चालक द्वारा राहगीरों को रौंदे जाने मामला सामने आया है. इस हादसे में 1 बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं अन्य 5 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस चालक और पिकअप की तलाश कर रही है.
बता दें कि दबलाना इलाके से एक नशे में धुत पिकअप चालक तेज गति से वाहन लेकर आ रहा था, उसने मीरा गेट पर सबसे पहले युवक को कुचला. युवक को घायल कर चालक तेज गति से वाहन को वहां से भगा कर ले गया. उसके बाद चालक ने कोटा रोड पर भी एक युवक को कुचल दिया. वहां से चालक पिकअप भगाता हुआ सीधा देवपुरा रोड पहुंचा, जहां बुजुर्ग महिला और एक युवती को पिकअप चालक ने रौंद दिया. मृतका महिला आशा ठाकुर थी और अपने रिश्तेदार इशिका ठाकुर के साथ सड़क के किनारे घूम रही थी.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: जेके लोन अस्पताल से कुछ सुकून भरी खबर, जनवरी माह में शिशुओं की मौत का औसत रह गया आधा
हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. वहीं सभी घायलों को लोग ट्रॉमा वार्ड में लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती करवाया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान लिए. सभी घायलों ने पिकअप चालक द्वारा टक्कर मारे जाने की बात कही. इस पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूचना लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गई, जिसे पुलिस ने दूर किया.
ये पढ़ेंः गांधी की हत्या करने वाले गांधी को क्या समझेंगे : तुषार गांधी
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घायलों का बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में उपचार जारी है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली.