ETV Bharat / state

हिट एंड रन कानून: प्रशासन ने किया भ्रांतियों का निराकरण, ड्राईवर्स ने कहा-वार्ता हुई सकारात्मक - कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी

हिट एंड रन कानून को लेकर विभिन्न ड्राइवर एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर और एसपी से बैठक की. इस दौरान प्रशासन ने ड्राइवर्स की इस कानून से जुड़ी भ्रां​तियों को दूर किया. ड्राइवर्स ने वार्ता को सकारात्मक बताया.

drivers met collector and SP
प्रशासन ने किया भ्रांतियों का निराकरण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 5:37 PM IST

ड्राइवर एसोसिएशन की जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक

बूंदी. जिले में हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राईवर्स की ओर से किए जा रहे चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन व ड्राईवर्स में व्याप्त भ्रांतियो के निराकरण के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी एवं एसपी जय यादव ने बुधवार को ट्रांसपोटर्स यूनियन, बस व टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों से बैठक कर चर्चा की. प्रशासन की समझाइश के बाद सभी ने प्रदर्शन नहीं करने की बात कही है.

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि हिट एंड रन कानून को लेकर सभी शंकाओं को दूर कर किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है. जब भी लागू होगा, सभी से पूछताछ और बातचीत के बाद लागू होगा. हिट एंड रन कानून आम वाहन चालक जो सावधानी से गाड़ी चलाते हैं, उन पर यह सीधा लागू नहीं होता. इसमें प्रावधान है कि सूचना नहीं देने पर ही लागू होगा. उन्होंने कहा कि सूचना कहीं भी जाकर सुरक्षा के साथ दी जा सकती है. जब भी हिड एंड रन का कोई प्रकरण होता है, तो बहुत ही गंभीर मानवीय संवेदनाएं होती हैं. ऐसी परिस्थितियों के मद्देनजर कानून बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा यह कानून अभी लागू नहीं किया गया है.

पढ़ें: जानिए ड्राइवरों के विरोध के बीच हिट एंड रन कानून पर क्या है पीड़ितों की राय

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक अफवाहों पर भरोसा नहीं करें. इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर ड्राईवर्स के हितों पर कोई कुठाराघात होता हो. उन्होंने कहा कि यह कानून सभी के हित के लिए है. उन्होंने कहा कि अभी यह कानून लागू नहीं किया जा रहा है. सबसे चर्चा करने के बाद ही कानून लागू किया जाएगा.

पढ़ें: हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल समाप्त, रोडवेज को 2 दिन में 42 लाख की राजस्व हानि

बैठक में यूनियनों के प्रतिनिधि प्रशासन के साथ हुई सकरात्मक वार्ता से संतुष्ट नजर आए. ट्रांसपोर्ट यूनियनों की ओर से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश माधवानी, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष स्वरूप सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सचिव अजय त्यागी, सदस्य हेमंत त्यागी, सुनील शर्मा, गौरव त्यागी, सहिद खान, बुद्धि प्रकाश शर्मा आदि मौजदू रहे.

ड्राइवर एसोसिएशन की जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक

बूंदी. जिले में हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राईवर्स की ओर से किए जा रहे चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन व ड्राईवर्स में व्याप्त भ्रांतियो के निराकरण के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी एवं एसपी जय यादव ने बुधवार को ट्रांसपोटर्स यूनियन, बस व टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों से बैठक कर चर्चा की. प्रशासन की समझाइश के बाद सभी ने प्रदर्शन नहीं करने की बात कही है.

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि हिट एंड रन कानून को लेकर सभी शंकाओं को दूर कर किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है. जब भी लागू होगा, सभी से पूछताछ और बातचीत के बाद लागू होगा. हिट एंड रन कानून आम वाहन चालक जो सावधानी से गाड़ी चलाते हैं, उन पर यह सीधा लागू नहीं होता. इसमें प्रावधान है कि सूचना नहीं देने पर ही लागू होगा. उन्होंने कहा कि सूचना कहीं भी जाकर सुरक्षा के साथ दी जा सकती है. जब भी हिड एंड रन का कोई प्रकरण होता है, तो बहुत ही गंभीर मानवीय संवेदनाएं होती हैं. ऐसी परिस्थितियों के मद्देनजर कानून बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा यह कानून अभी लागू नहीं किया गया है.

पढ़ें: जानिए ड्राइवरों के विरोध के बीच हिट एंड रन कानून पर क्या है पीड़ितों की राय

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक अफवाहों पर भरोसा नहीं करें. इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर ड्राईवर्स के हितों पर कोई कुठाराघात होता हो. उन्होंने कहा कि यह कानून सभी के हित के लिए है. उन्होंने कहा कि अभी यह कानून लागू नहीं किया जा रहा है. सबसे चर्चा करने के बाद ही कानून लागू किया जाएगा.

पढ़ें: हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल समाप्त, रोडवेज को 2 दिन में 42 लाख की राजस्व हानि

बैठक में यूनियनों के प्रतिनिधि प्रशासन के साथ हुई सकरात्मक वार्ता से संतुष्ट नजर आए. ट्रांसपोर्ट यूनियनों की ओर से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश माधवानी, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष स्वरूप सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सचिव अजय त्यागी, सदस्य हेमंत त्यागी, सुनील शर्मा, गौरव त्यागी, सहिद खान, बुद्धि प्रकाश शर्मा आदि मौजदू रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.