बूंदी. नगर निकाय चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक मतदान के बीच शहर के जवाहर नगर वार्ड नंबर 46 के बूथ नंबर पर हंगामा खड़ा हो गया. यहां बूथ के अंदर एक कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी के कार्यकर्ता पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया. दोनों ही प्रत्याशियों के लोगों ने बूथ पर हंगामा कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलने के साथ ही सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव, बूंदी पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, दोनों ही पार्टियों के लोगों ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने व मारपीट के आरोप लगाए हैं. बीजेपी के प्रत्याशी ने पुलिस को शिकायत भी सौंपी है. बीजेपी प्रत्याशी ने मांग की है कि जिस प्रत्याशी ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है, उस पर कार्रवाई की जाए. इस पर पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही है. उधर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता की और दोनों पक्षों को मतदान केंद्र से दूर करवाया. लेकिन, इस घटना से आधे घंटे तक बूथ केंद्र पर हंगामा होता रहा.
बूंदी जिले की पांच नगर पालिका में 3 बजे तक 69% मतदान हुआ है. जिले की इंदरगढ़ नगर पालिका में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 80% मतदान हुआ है, जबकि कापरेन पालिका में 79%, केशोरायपाटन में 74%, नैनवा में 73%, लाखेरी में 66%, बूंदी में 64% मतदान हुआ है.