बूंदी. मंगलवार आधी रात को मधुबन कॉलोनी के पास खड़े एक ट्रक से 3 लोग डीजल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. बेखौफ बदमाशों ने खड़े ट्रक में से डीजल चुरा लिया. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कार लेकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. तीनों ट्रक से डीजल चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित राधेश्याम मेवाड़ा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
पीड़ित राधेश्याम मेवाडा ने बताया कि घर के बाहर ट्रक खड़ा था. सुबह डीजल की टंकी के ढक्कन खुला हुआ मिला. डीजल टैंक खाली मिला. उन्होंने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो बदमाश कार लेकर आते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रक से डीजल चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी सदर थाना क्षेत्र के नैनवा रोड पर चोरों ने दो ने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया था.
नवनियुक्त एसपी ने अफसरों से कहा- सुधर जाओ
बूंदी के नवनियुक्त एसपी जय यादव चोरी और लूट की वारदातों को लेकर बेहद सख्त हो गए है. बीट प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए है. पुलिस अधीक्षक ने बीट प्रभारियों को चेताया कि मुझे हर मामले की जानकारी है. सुधर जाओ. यदि कोई भी समस्या है मुझे बताओ.
पढ़ें- डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि काम में लापरवाही करने पर सजा मिलेगी. हर बीट प्रभारी के क्षेत्र पर मेरी नजर है. अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधियां मिलती है तो एरिया प्रभारी पर कार्रवाई होना तय है.