बूंदी: जिले के तालेड़ा थाना इलाके में 21 मार्च को हुई दो बहनों की निर्मम हत्या के मामले में गोस्वामी समाज ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा व सुरक्षा देने और बच्चों को नौकरी देने की मांग की गई है. इसी को लेकर गोस्वामी समाज के लोग बूंदी जिला कलेक्टर से मुलाकात की.
वहीं गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि ने बताया कि, एक सिरफिरे युवक की ओर से गोस्वामी समाज की बेटियों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. ऐसे में तालेड़ा थाना पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने उस समय आर्थिक मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने सहित विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा था.
इसके बावजूद आजतक पिड़ित परिजनों की मांग पूरी नहीं की गई है. जिससे गोस्वामी समाज में काफी रोष व्याप्त है. उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि, यदि गोस्वामी समाज की मांगों को प्रशासन पूरा नहीं करता है तो संभागयुक्त कार्यालय पर गोस्वामी समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
पढ़ें: कोटा: खातोली में DST की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 13 लाख 85 हजार बरामद
बता दें कि, तालेड़ा कस्बे में एक सिरफिरे युवक ने गोस्वामी समाज की युवती पर हमला किया था. जिसपर युवती पर हमला होता देख युवती की बहन बीच बचाव करने आई थी. इसपर सिरफिरे युवक की ओर से दोनों बहनों पर चाकू से लगातार वार किया गया था. हमले में दोनों बहनों की निर्मम तरीके से हत्या हो गई थी.