बूंदी. शहर के बाईपास निवासी 85 वर्षीय प्रेम बाई को उसकी बहू ने जमीनी विवाद के चलते घर से निकाल दिया. प्रेम बाई ने अपनी बड़ी बहू के नाम पूरी संपत्ति कर दी थी. वह अपनी बड़ी बहू के घर में रह रही थी, लेकिन 3 दिन पहले बाथरूम में गिरने से उसका पांव टूट गया था, जिसके बाद उसकी बहू ने उसे घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रट पर पहुंचकर जिला कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई. पीड़िता का कहना है कि उसे उसका हिस्सा मिले और पेंशन मिलने लगे तो वह खुद ही अपना गुजारा कर लेगी. फिलहाल पीड़िता अपने बेटियों के पास रह रही है. पीड़िता ने अपना हिस्सा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- अजमेर की नाबालिग से जयपुर ले जाकर दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
जिस पर बूंदी जिला कलेक्टर ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी और उसे अपना हिस्सा वापस से दिलाएगी. पीड़िता ने बताया कि शराब की लत के चलते उसके तीनों बेटों की मौत हो गई थी. विधवा होने के बाद दो बहू अपने मायके चली गईं, वहीं बड़ी बहू ने यही रहकर कुछ दिन उसकी देखरेख की. जिस पर पीड़िता ने अपनी सारी संपत्ति उसके नाम लिख दी. लेकिन संपत्ति मिलने के बाद बहू ने उसे निकाल दिया.